Nepal Jail Break: नेपाल में तख्तापलट के बीच कैदियों का नया खेल, जेल तोड़कर भारत में घुसने की कर रहे थे साजिश; हुआ बड़ा एक्शन Bhojpur police bribery : आरा में पुलिस की ट्रक चालकों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल, अब SP ने लिया एक्शन Bihar News: बिहार में गुरुजी की शर्मनाक हरकत, डंडे के डर से छात्रों से ढुलवाई लकड़ी; वीडियो वायरल BIHAR ELECTION : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने CM नीतीश कुमार की अहम मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई ख़ास बातचीत India Nepal Trade Relations: नेपाल क्यों है भारत के लिए अहम? जानिए... दोनों देशों के बीच कितने का होता है ट्रेड Bihar Train News : बिहार में इस रूट पर चलेगी एक और राजधानी एक्सप्रेस, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी iPhone 17: Apple ने लॉन्च की iPhone 17 सीरीज, बैटरी लाइफ में बड़ा सुधार; जानें... पूरी डिटेल BIHAR CRIME : केला काटने के विवाद में युवक की हत्या, घर से उठाकर ले गए बदमाश Bihar Assembly Election 2025: राहुल-खरगे की बैठक में चुनावी रणनीति तय, कांग्रेस शुरू करेगी मेगा रैलियां Patna mayor : पटना नगर निगम में मचा भूचाल ! खतरे में आई मेयर सीता साहू की कुर्सी, जारी हुआ नोटिस
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 31 Mar 2025 09:16:34 AM IST
dhoni sandeep sharma - फ़ोटो Google
RR vs CSK: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हुए रोमांचक मुकाबले ने एक बार फिर फैंस को पुरानी यादों में खींच लिया। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए सीजन-18 के 11वें मैच में RR ने CSK को 6 रन से मात दी। इस जीत के हीरो रहे संदीप शर्मा, जिन्होंने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी कर एमएस धोनी को चुप कर दिया। यह कोई पहली बार नहीं था - संदीप ने IPL 2023 में भी ऐसा ही कारनामा किया था, और फैंस को वो थ्रिलर मैच फिर से याद आ गया।
आखिरी ओवर का रोमांच
RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182/9 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में CSK की टीम को आखिरी 6 गेंदों में 20 रन चाहिए थे। क्रीज पर थे धोनी और रवींद्र जडेजा, दो ऐसे खिलाड़ी, जिनके नाम से ही विपक्षी टीमों की साँसें थम जाती हैं। CSK फैंस की उम्मीदें आसमान पर थीं, लेकिन RR के कप्तान रियान पराग ने गेंद थमाई संदीप शर्मा को। और फिर शुरू हुआ वही ड्रामा, जो फैंस ने 2023 में देखा था। संदीप ने पहली ही वैध गेंद पर धोनी को आउट कर CSK की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। शिमरन हेटमायर ने बाउंड्री पर शानदार कैच लपककर संदीप की मेहनत को पूरा किया। आखिरी ओवर में 13 रन देकर संदीप ने RR को 6 रन से जीत दिलाई।
2023 की कहानी का रीप्ले
यह सीन कुछ-कुछ IPL 2023 जैसा था। उस साल चेपॉक में हुए RR बनाम CSK मैच में भी आखिरी ओवर का जिम्मा संदीप के पास था। तब CSK को 21 रन चाहिए थे, और धोनी ने दो छक्के जड़कर फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया था। लेकिन संदीप ने हार नहीं मानी। दो वाइड गेंदों के बाद भी उन्होंने शानदार यॉर्कर डालकर धोनी और जडेजा को बांधे रखा, और RR ने 3 रन से बाजी मारी थी। 2025 में भी संदीप ने वही जादू दोहराया। एक वाइड से शुरुआत हुई, लेकिन इसके बाद धोनी को आउट कर उन्होंने फिर साबित कर दिया कि वे बड़े मौकों के बड़े खिलाड़ी हैं।
इस मैच में संदीप थोड़े महंगे जरूर रहे। उन्होंने 4 ओवर में 42 रन दिए, लेकिन उनकी एकमात्र सफलता थी धोनी का बेशकीमती विकेट। पूरे मैच में संदीप ने समझदारी से गेंदबाजी की, कभी धीमी गेंदों का सहारा लिया, तो कभी सटीक लाइन से बल्लेबाजों को परेशान किया। कप्तान रियान पराग का उन पर भरोसा रंग लाया। जहाँ जॉफ्रा आर्चर जैसे बड़े गेंदबाज मौजूद थे, वहाँ संदीप को आखिरी ओवर देना एक जुआ था, जो काम कर गया। यह संदीप की नर्व्स ऑफ स्टील की मिसाल थी।
CSK की हार, फैंस का टूटा दिल
बताते चलें कि CSK के लिए यह लगातार दूसरी हार थी। नितीश राणा (81 रन) और रियान पराग (37 रन) की शानदार पारियों ने RR को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया, जबकि वनिंदु हसारंगा ने 4 विकेट लेकर CSK की कमर तोड़ दी। रुतुराज गायकवाड़ (63 रन) और जडेजा (32* रन) ने कोशिश की, लेकिन धोनी का जल्दी आउट होना टीम के लिए बड़ा झटका साबित हुआ। फैंस को उम्मीद थी कि धोनी फिर से कोई चमत्कार करेंगे, लेकिन संदीप ने उनके सपनों को चकनाचूर कर दिया।