रात में सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे सीतामढ़ी डीएम, मरीजों और परिजनों से लिया फीडबैक, बोले..लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी गिरिडीह में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, महिला के साथ उसके बेटे-बेटी की निर्मम हत्या चाईबासा बाल सुधार गृह से 20 से अधिक बच्चे फरार, सुरक्षाकर्मी और गार्ड पर किया हमला Bihar Crime: अब अपराधियों की गिरफ्तारी और सजा के बाद संपत्ति भी होगी जब्त, 3 हजार नक्सली और 4000 बदमाशों की डाटाबेस STF के पास मौजूद Bihar Crime: अब अपराधियों की गिरफ्तारी और सजा के बाद संपत्ति भी होगी जब्त, 3 हजार नक्सली और 4000 बदमाशों की डाटाबेस STF के पास मौजूद Doctor-Population Ratio: भारत में डॉक्टर-जनसंख्या अनुपात में सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार बिहार में बनेगी ऐसी जेल जिसकी कल्पना से ही अपराधियों की रूह कांप जायेगी, नीतीश सरकार ने ले लिया बड़ा फैसला बिहार में बनेगी ऐसी जेल जिसकी कल्पना से ही अपराधियों की रूह कांप जायेगी, नीतीश सरकार ने ले लिया बड़ा फैसला 4 दिवसीय चैती छठ महापर्व की शुरुआत: पटना DM-SSP ने दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को दिये ये निर्देश INDIAN AIR FORCE AIR SHOW: पटना के आसमान में दिखेगा इंडियन एयर फोर्स का दम, सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम का हैरतअंगेज एयर शो
31-Mar-2025 09:16 AM
By FIRST BIHAR
RR vs CSK: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हुए रोमांचक मुकाबले ने एक बार फिर फैंस को पुरानी यादों में खींच लिया। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए सीजन-18 के 11वें मैच में RR ने CSK को 6 रन से मात दी। इस जीत के हीरो रहे संदीप शर्मा, जिन्होंने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी कर एमएस धोनी को चुप कर दिया। यह कोई पहली बार नहीं था - संदीप ने IPL 2023 में भी ऐसा ही कारनामा किया था, और फैंस को वो थ्रिलर मैच फिर से याद आ गया।
आखिरी ओवर का रोमांच
RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182/9 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में CSK की टीम को आखिरी 6 गेंदों में 20 रन चाहिए थे। क्रीज पर थे धोनी और रवींद्र जडेजा, दो ऐसे खिलाड़ी, जिनके नाम से ही विपक्षी टीमों की साँसें थम जाती हैं। CSK फैंस की उम्मीदें आसमान पर थीं, लेकिन RR के कप्तान रियान पराग ने गेंद थमाई संदीप शर्मा को। और फिर शुरू हुआ वही ड्रामा, जो फैंस ने 2023 में देखा था। संदीप ने पहली ही वैध गेंद पर धोनी को आउट कर CSK की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। शिमरन हेटमायर ने बाउंड्री पर शानदार कैच लपककर संदीप की मेहनत को पूरा किया। आखिरी ओवर में 13 रन देकर संदीप ने RR को 6 रन से जीत दिलाई।
2023 की कहानी का रीप्ले
यह सीन कुछ-कुछ IPL 2023 जैसा था। उस साल चेपॉक में हुए RR बनाम CSK मैच में भी आखिरी ओवर का जिम्मा संदीप के पास था। तब CSK को 21 रन चाहिए थे, और धोनी ने दो छक्के जड़कर फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया था। लेकिन संदीप ने हार नहीं मानी। दो वाइड गेंदों के बाद भी उन्होंने शानदार यॉर्कर डालकर धोनी और जडेजा को बांधे रखा, और RR ने 3 रन से बाजी मारी थी। 2025 में भी संदीप ने वही जादू दोहराया। एक वाइड से शुरुआत हुई, लेकिन इसके बाद धोनी को आउट कर उन्होंने फिर साबित कर दिया कि वे बड़े मौकों के बड़े खिलाड़ी हैं।
इस मैच में संदीप थोड़े महंगे जरूर रहे। उन्होंने 4 ओवर में 42 रन दिए, लेकिन उनकी एकमात्र सफलता थी धोनी का बेशकीमती विकेट। पूरे मैच में संदीप ने समझदारी से गेंदबाजी की, कभी धीमी गेंदों का सहारा लिया, तो कभी सटीक लाइन से बल्लेबाजों को परेशान किया। कप्तान रियान पराग का उन पर भरोसा रंग लाया। जहाँ जॉफ्रा आर्चर जैसे बड़े गेंदबाज मौजूद थे, वहाँ संदीप को आखिरी ओवर देना एक जुआ था, जो काम कर गया। यह संदीप की नर्व्स ऑफ स्टील की मिसाल थी।
CSK की हार, फैंस का टूटा दिल
बताते चलें कि CSK के लिए यह लगातार दूसरी हार थी। नितीश राणा (81 रन) और रियान पराग (37 रन) की शानदार पारियों ने RR को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया, जबकि वनिंदु हसारंगा ने 4 विकेट लेकर CSK की कमर तोड़ दी। रुतुराज गायकवाड़ (63 रन) और जडेजा (32* रन) ने कोशिश की, लेकिन धोनी का जल्दी आउट होना टीम के लिए बड़ा झटका साबित हुआ। फैंस को उम्मीद थी कि धोनी फिर से कोई चमत्कार करेंगे, लेकिन संदीप ने उनके सपनों को चकनाचूर कर दिया।