ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक को लगी गोली Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक को लगी गोली Bihar News: बिहार में बनेंगे 3.74 लाख नए राशन कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश; इस दिन से शुरू होगा अभियान Bihar News: बिहार में बनेंगे 3.74 लाख नए राशन कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश; इस दिन से शुरू होगा अभियान Bihar News: बिहार पुलिस की लापरवाही से युवक की हत्या का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला Bihar News: बिहार में दो चचेरी बहनों की नहर में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: बिहार में दो चचेरी बहनों की नहर में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट; 8 टीमें होंगी शामिल Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट; 8 टीमें होंगी शामिल एकावना गांव में गड्ढे ने फिर ली जान: युवक की मौत पर रामबाबू सिंह ने जताया शोक, प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग

Joe Root: भारत के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से महज 2 कदम दूर रूट, स्टीव स्मिथ को इस मामले में छोड़ेंगे पीछे

Joe Root: जो रूट भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। 20 जून से शुरू हो रही IND vs ENG टेस्ट सीरीज में रूट का बल्ला अगर गरजेगा तो होगा यह बड़ा चमत्कार।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 09 Jun 2025 03:29:50 PM IST

Joe Root

जो रूट - फ़ोटो Google

Joe Root: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ दो शतक दूर हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के नाम वर्तमान में यह रिकॉर्ड है, जिन्होंने भारत के खिलाफ 23 टेस्ट में 11 शतक बनाए हैं। जो रूट ने 30 टेस्ट में 10 शतक बनाए हैं और 20 जून 2025 से शुरू होने वाली भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में वह स्मिथ को पछाड़ सकते हैं। यह सीरीज लीड्स से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेगीऔर रूट इस दौरान इतिहास रच सकते हैं।


जो रूट का भारत के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। उन्होंने भारत के खिलाफ 30 टेस्ट में 58.08 की औसत से 2,846 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 218 रन है, जो कि उन्होंने 2021 में चेन्नई में बनाया था। रूट ने कुल 153 टेस्ट में 50.8 की औसत से 13,006 रन बनाए हैं। जिसमें 36 शतक और 65 अर्धशतक हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 262 रन है और वह टेस्ट क्रिकेट में छह दोहरे शतक बना चुके हैं।


स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 11 शतक बनाकर रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने 23 टेस्ट में 66.93 की औसत से 2,008 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक भी शामिल हैं। स्मिथ ने हाल ही में 2024 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेलबर्न में भारत के खिलाफ अपना 11वां शतक बनाया, जिससे उन्होंने रूट के 10 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। हालांकि, रूट के पास अब इंग्लैंड में घरेलू मैदानों पर खेलने का फायदा होगा और वह इस सीरीज में स्मिथ को पछाड़ सकते हैं।


भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने वालों की सूची में स्मिथ और रूट के बाद वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स, विव रिचर्ड्स और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं, जिनके नाम 8-8 शतक हैं। रूट अगर दो और शतक बनाते हैं, तो वह 12 शतकों के साथ इस सूची में शीर्ष पर पहुंच जाएंगे।


रूट की ताकत उनकी अनुकूलन क्षमता और लंबी पारियां खेलने की काबिलियत है। उन्होंने 2021 से अब तक 19 टेस्ट शतक बनाए हैं, जो किसी भी अन्य सक्रिय क्रिकेटर से ज्यादा हैं। अगर वह इस सीरीज में दो और शतक बनाते हैं, तो न केवल स्मिथ का रिकॉर्ड टूटेगा, बल्कि रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वालों की सूची में सचिन तेंदुलकर (51) और रिकी पोंटिंग (41) के करीब भी पहुंच जाएंगे।