Bihar News: बिहार के निवेशकों को मिली बड़ी राहत, सरकार ने स्टाम्प और निबंधन शुल्क की छूट की अवधि बढ़ाई Bihar News: बिहार के निवेशकों को मिली बड़ी राहत, सरकार ने स्टाम्प और निबंधन शुल्क की छूट की अवधि बढ़ाई नीतीश राज में 1000 से कम आबादी वाले टोलों तक पहुंची पक्की सड़कें, देश का पहला राज्य बना बिहार Bihar News: बिहार में भू अर्जन पदाधिकारियों का दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू, जमीन से जुड़ी हर समस्या होगी दूर Bihar News: बिहार में भू अर्जन पदाधिकारियों का दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू, जमीन से जुड़ी हर समस्या होगी दूर TRAIN NEWS : बिहार के यात्रियों को तोहफ़ा: मोर, बड़हिया समेत कई स्टेशनों पर अब रुकेंगी यह ट्रेनें, राजधानी और सम्पूर्ण क्रांति का भी बढ़ेगा स्टॉपेज Mukhyamantri mahila rojgar Yojana Bihar: मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए कैसे करें आवेदन? जान लीजिए.. पूरा प्रोसेस Mukhyamantri mahila rojgar Yojana Bihar: मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए कैसे करें आवेदन? जान लीजिए.. पूरा प्रोसेस BIHAR: नाथनगर में बाढ़ पीड़ितों का हंगामा, भागलपुर–सुल्तानगंज मार्ग को किया जाम, सीओ के खिलाफ की नारेबाजी Bihar News: मद्य निषेध सहायक आयुक्त का 'इंस्पेक्टर' प्रेम बेनकाब ! सचिव-कमिश्नर का आदेश 2 महीने से रद्दी की टोकरी में, जिम्मेदार अफसर गजब की दे रहे सफाई
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 03 Sep 2025 01:49:38 PM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Jasprit Bumrah: इन दिनों सोशल मीडिया पर वसीम अकरम और जसप्रीत बुमराह की तुलना ने फैंस के बीच आग लगा दी है, कोई अकरम को महान बतला रहा तो कोई बुमराह को ज्यादा बेहतर करार दे रहा। अब ऐसे में खुद वसीम ने इस बहस को एक मजेदार कहावत से ठंडा कर दिया है। पाकिस्तान के 90 के दशक के सुल्तान ऑफ स्विंग ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि यह सब 'बेगानों की शादी में अब्दुल्ला दीवाना' जैसा है।
एक टीवी के शो पर बोलते हुए अकरम ने बुमराह की तारीफ करते हुए इस तुलना को सिरे से नकार दिया है। उनका कहना है कि हर दौर की अपनी चुनौतियां होती हैं और बुमराह आज के समय के चैंपियन हैं, ठीक वैसे ही जैसे वे अपने जमाने में थे। अकरम ने बुमराह के अनोखे एक्शन, रफ्तार और भारतीय टीम के बेहतरीन मैनेजमेंट की सराहना की है और कहा है कि ये चीजें उन्हें अलग लीग में रखता है। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि बाएं हाथ के स्विंगर और दाएं हाथ के सीमर की तुलना करना बेमानी है, इससे न उन्हें फर्क पड़ता है और न ही बुमराह को।
यह विवाद तब और भड़का जब फैंस ने आंकड़ों के नाम पर दोनों को आमने-सामने रखा। अकरम ने साफ कर दिया कि अलग-अलग युगों की परिस्थितियां अलग होती हैं, 90 के दशक में बल्लेबाजी और पिचें आज से कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण थीं। फिर भी, उन्होंने माना कि बुमराह प्रभावशाली हैं और सोशल मीडिया की ये लड़ाइयां सिर्फ मनोरंजन के लिए ही हैं। इस शो में पूर्व भारतीय गेंदबाज वरुण एरॉन भी मौजूद थे, जिन्होंने आंकड़ों का सहारा लेते हुए बुमराह को अकरम से बेहतर बताया।
एरॉन ने कहा कि बुमराह ने SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में अकरम से ज्यादा विकेट झटके हैं जो उनकी जीनियस क्लास को साबित करता है। 'वसीम दुनिया के टॉप गेंदबाज थे, लेकिन बुमराह उसी स्तर पर हैं या शायद इससे ऊपर,' एरॉन ने कहा। यह सुनकर अकरम ने हंसते हुए बहस को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन फैंस के बीच इसे लेकर चर्चा अभी भी जारी है।
बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट ने भी बुमराह की तकनीक की खूब तारीफ की। एक इंटरव्यू में टेट ने कहा कि बुमराह की कलाई का जादू गेंद को स्विंग और सीम दोनों तरफ मूव कराने में सफलता पूर्वक काम करता है और उनका बाउंसर तो बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द है। टेट ने यह भी माना कि हर तरह की पिच पर बुमराह की असरदार गेंदबाजी अद्भुत है।