ब्रेकिंग न्यूज़

फर्स्ट बिहार की खबर का असर: कार्रवाई के डर से भागे थाना प्रभारी को एसपी ने किया सस्पेंड, बालू माफिया से बातचीत मामले में कार्रवाई कटिहार में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, प्रशासन की उदासीनता से माफियाओं का हौसला बुलंद बिहार की धरती पर सजेगा फिल्मी संसार: जहानाबाद के हैदर काज़मी फिल्म सिटी का मंत्री संतोष सुमन ने किया दौरा बिहार के इस जिले में 8,051 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, राज्यभर में कुल 13,451 पर असर दानापुर और रक्सौल से चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि, अब यह जून तक चलेगी नेपाल में भूकंप के झटके, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी डोली धरती Ramnavami 2025 : रामनवमी पर 22 घंटे खुला रहेगा पटना महावीर मंदिर, लाखों भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था उड़ान योजना के तहत बिहार के 7 हवाई अड्डों का होगा विकास, इन राज्यों में हवाई मार्ग से पहुंचना होगा आसान Waqf bill :"बीजेपी जो चाहती है, वही करती है" कांग्रेस सांसद का छलका दर्द! Maha Yagya: गुवाहाटी में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन, असम के राज्यपाल हुए शामिल

IPL 2025: SRH को बुरी तरह रौंदने के बाद KKR ने अपने नाम किया यह खास कीर्तिमान, अब तक कोई टीम नहीं कर पाई थी यह कारनामा

IPL 2025: आईपीएल में एक से बढ़कर एक टीमें हुई हैं, मगर अब तक कोई भी टीम यह कारनामा करने में कामयाब नहीं हो पाई थी, जो अब SRH ने कर दिया है.

IPL 2025

04-Apr-2025 12:02 PM

IPL 2025: आईपीएल 2025 में KKR की टीम ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो अब तक के इतिहास में कोई अन्य टीम नहीं कर पाई थी. इस अद्भुत कीर्तिमान की बदौलत इस टीम ने यह साफ़ कर दिया है कि वे किसी भी अन्य टीम से कम नहीं हैं और असंभव को भी संभव कर दिखाने की ताकत रखते हैं. गुरुवार को हुए मुकाबले में इस टीम ने SRH को 80 रनों के बड़े अंतर से हराया.


इस जीत के साथ ही SRH को इस टीम ने अब तक आईपीएल में कुल 20 बार मात दे दी है. अब ख़ास बात यह है कि इससे पहले यह टीम पंजाब किंग्स और आरसीबी को क्रमशः 21 और 20 बार मात दे चुकी है. आईपीएल में ऐसी और कोई टीम नहीं है जिसने तीन अलग-अलग टीमों को 20 या इससे ज्यादा बार मात दी हो.


बताते चलें कि गुरुवार को हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में इस टीम ने उन्हें बुरी तरह से धूल चटाते हुए मात दी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने SRH के सामने 200 का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसके बाद जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी SRH की टीम महज 120 के स्कोर तक ही पहुंच पाई. जबकि SRH की बल्लेबाजी को सबसे खतरनाक माना जाता है.


ज्ञात हो कि इस सीजन KKR ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिनमें से 2 में इन्हें जीत मिली और 2 में हार. वहीं SRH का हाल तो और भी बुरा है. यह टीम 4 में से 3 मैच हार कर अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज है. जिसे देखकर फैंस सदमें में हैं. क्योंकि जिस तरह की शुरुआत इन्होने की थी, सभी को लग रहा था कि इस बार हैदराबाद काफी गंभीर है, मगर फिर सब उल्टा हो गया. देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मैचों में इन टीमों का प्रदर्शन कैसा रहता है.