Cricket News: रोहित-विराट को देखने के लिए फैंस को करना होगा और इंतजार, इस सीरीज पर मंडराया खतरा BPSC Clerk: बीपीएससी क्लर्क भर्ती के लिए इस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू, चूक मत जाना मौका Bihar Weather: 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 5 दिन बरतनी होगी विशेष सावधानी Bihar Land Registry New Rules: जमीन रजिस्ट्री के नए नियम आज से लागू, ये काम होंगे अनिवार्य Bihar News: सेना में भर्ती के नाम पर युवक से ठगी, नौकरी के चक्कर में गए लाखों ₹ गोवा महालक्ष्मी मंदिर में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ, 20 हज़ार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रसाद किया ग्रहण Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन PK ने संजय जायसवाल पर बोला हमला, कहा..अगर जन सुराज में अपराधी हैं, तो आपकी डबल इंजन की सरकार क्या कर रही है? Bihar News: बिहार के इन 6 हवाई अड्डा के विकास को मिलेगी रफ्तार, सरकार ने एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ किया करार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 26 Mar 2025 08:54:15 AM IST
श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स - फ़ोटो Google
IPL 2025: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर की 97 रनों की नाबाद पारी और शशांक सिंह की धमाकेदार बल्लेबाजी ने अहम भूमिका निभाई। अय्यर ने शशांक को अपने शतक की चिंता न करने का संदेश दिया, जिसके बाद शशांक ने आखिरी ओवर में पांच चौके जड़कर टीम को 243/5 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
असली लीडर
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 230.95 की स्ट्राइक रेट से 97 रन बनाए, जिसमें 9 छक्के और 5 चौके शामिल थे। वह अपने पहले आईपीएल शतक से सिर्फ 3 रन दूर रह गए। शशांक सिंह ने आखिरी ओवर में पांच चौके लगाकर स्ट्राइक रोटेट नहीं की, जिससे अय्यर शतक से चूक गए। लेकिन अय्यर ने शशांक को प्रेरित करते हुए कहा, "मेरे शतक की चिंता मत करो, बस गेंद को देखो और शॉट खेलो।" शशांक ने मैच के बाद इंटरव्यू में कहा, "श्रेयस को देखकर मुझे प्रेरणा मिली। उन्होंने पहली गेंद से कहा कि मेरे शतक के बारे में मत सोचो। मैंने अपनी ताकत पर ध्यान दिया और बाउंड्री लगाने की कोशिश की।" बता दें कि शशांक ने 28 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनकी और अय्यर की 28 गेंदों में 71 रनों की साझेदारी ने पंजाब को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
मैच का हाल
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। डेब्यूटेंट प्रियांश आर्य ने 23 गेंदों में 47 रन (5 चौके, 3 छक्के) की तेज पारी खेलकर शानदार शुरुआत दी। हालांकि, बीच के ओवरों में जल्दी-जल्दी विकेट गिरे। मार्कस स्टोइनिस (32 रन) और अय्यर ने 57 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। इसके बाद अय्यर और शशांक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 243/5 तक पहुंचाया। जवाब में गुजरात टाइटंस 232/7 के स्कोर तक ही पहुंच सकी। साई सुदर्शन ने 48 रन और डेविड मिलर ने 44 रन बनाए, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया। हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बने।
अय्यर की फॉर्म और नेतृत्व
श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल में भी अपनी फॉर्म बरकरार रखे हुए हैं। उनकी इस पारी ने न केवल उनकी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया, बल्कि उनके नेतृत्व की भी तारीफ हो रही है। शशांक को प्रेरित करने और टीम की जीत को प्राथमिकता देने का उनका फैसला एक कप्तान के तौर पर उनकी परिपक्वता को दर्शाता है।