1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 08 Dec 2025 07:11:30 AM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Politics: सीवान से जेडीयू सांसद विजय लक्ष्मी देवी और बड़हरिया के जेडीयू विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल से फोन पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि रंगदारी की रकम नहीं देने पर दोनों जनप्रतिनिधियों को हत्या की धमकी दी गई।
इस संबंध में सांसद के प्रतिनिधि और विधायक ने संबंधित थानों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कॉल करने वालों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रारंभिक जांच में यह मामला असामाजिक तत्वों की हरकत माना जा रहा है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि बिहार में नई सरकार के गठन के बाद एनडीए सरकार लगातार दावा कर रही है कि बिहार को अपराध मुक्त बनाने के लिए सख्त एक्शन लिया जा रहा है। इस बार गृह विभाग का जिम्मा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास है। गृहमंत्री लगातार पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। इस बीच सत्ताधारी दल के दो नेताओं को धमकी मिलना सरकार को सीधी चुनौती माना जा रहा है।