1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 22 Aug 2025 08:27:06 AM IST
बिहार की राजीनीति में हलचल - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सियासत तेज़ हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गयाजी और बेगूसराय दौरे को लेकर विपक्षी दलों खासकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने तीखा हमला बोला है। पीएम मोदी जहां एक ओर करीब 13,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आरजेडी ने इस दौरे को "राजनीतिक पिंडदान" करार दिया है।
RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट जारी कर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि “गयाजी पिंडदान के लिए जाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गयाजी आ रहे हैं तो बिहार को स्पेशल स्टेटस न देने, गरीबों-पिछड़ों को वोट अधिकार से वंचित करने के विचार, संवैधानिक संस्थाओं का नियंत्रित करने और बिहार को गरीब और अपराध से त्रस्त बनाने वाली डबल इंजन की सरकार का पिंडदान करें।”
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं। साथ ही बिहारवासियों के लिए लगातार सौगातों की बरसात भी कर रहे है। ऐसे में आज यानि शुक्रवार को पीएम मोदी बोधगया में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही राज्य में लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के कई नेता मौजूद रहेंगे।
आरजेडी जहां पीएम मोदी के हर कदम को चुनावी स्टंट बता रही है, वहीं एनडीए इसे विकास यात्रा का हिस्सा बता रही है। यह दौरा न केवल विकास परियोजनाओं के शुभारंभ के लिए है, बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक जमीन को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा भी है।