ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: मोकामा में प्रत्याशी समर्थक की हत्या के बाद कड़ा हुआ प्रशासन अलर्ट, अवैध हथियारों और अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के दिए आदेश Bihar News: बिहार के इस रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, खर्च किए जाएंगे ₹25 करोड़ Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में आज का सुपर संडे: पीएम मोदी का पटना में रोड शो, राहुल गांधी बेगूसराय-खगड़िया रैली से करेंगे पलटवार Anant Singh Arrest: “सत्यमेव जयते, मैं नहीं...अब चुनाव मोकामा की जनता लड़ेगी”, गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का पोस्ट वायरल Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी

Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरा किया वादा, प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन शुल्क में छूट के फैसले पर कैबिनेट की लगी मुहर

Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले किया वादा निभाया है. प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन शुल्क में बड़ी छूट को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. सरकारी की इस बड़ी सौगात से आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को बड़ी राहत मिली है.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 19 Aug 2025 11:35:14 AM IST

Bihar Cabinet Meeting

- फ़ोटो file

Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अपने उस वादे को पूरा कर दिखाया है, जिसमें उन्होंने बिहार सरकार द्वारा ली जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में छूट देने का एलान किया था। पटना में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है।


दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की जनता को सौगात पर सौगात दे रहे हैं। बिहार में स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया था। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के बाद अपने संबोधन में सीएम ने युवाओं के लिए दो बड़ी घोषणाएं कीं थी, जिससे राज्यभर में लाखों छात्रों और नौकरी चाहने वाले युवाओं में उत्साह की लहर दौड़ गई थी।  


मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि अब राज्य की ओर से आयोजित सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि BPSC, BTSC, BSSC, BPSSC, और CSBC की प्रारंभिक परीक्षा (PT) के लिए आवेदन शुल्क घटाकर मात्र 100 कर दिया गया है। साथ ही, मुख्य परीक्षा (Mains) में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों से अब कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।


इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने यह भी दोहराया कि आगामी पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने के लक्ष्य पर सरकार कार्य कर रही है। इसके लिए न केवल शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में राहत दी जा रही है, बल्कि राज्य में उद्योगों की स्थापना, स्वरोजगार को बढ़ावा, और तकनीकी व व्यावसायिक प्रशिक्षण की सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं।


मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य मंत्रीपरिषद ने मुख्यमंत्री के उस ऐलान पर अपनी मुहर लगा दी। सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग के प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति दे दी है। अब बिहार सरकार की विभिन्न संस्थाओं द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं के आवेदन शुल्क में छूट की योजना को विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने लागू कर दिया है। सरकार के इस फैसले से गरीब छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी।