1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Wed, 25 May 2022 07:05:52 AM IST
- फ़ोटो
PATNA CITY: बिहार में अपराध का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है। ताज़ा मामला पटनासिटी का है, जहां मेहंदीगंज थाना इलाके के लोहा पूल के पास अपराधियों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर अपराधी बड़ी आसानी से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि बदमाशों नेयुवक को चाकू मार दी, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। घायल अवस्था मे युवक को NMCH अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत फ़ैल गया है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
पुलिस ने मृतक युवक की पहचान टुनटुन महतो के रूप में की है। बताया जाता है कि आपसी विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या की गई है। वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक वहां हवाई फायरिंग भी की गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कारवाई में जुटी हुई है।