GOPALGANJ: गोपालगंज में जब एक बीमार बुजुर्गे के बेटे ने युवकों से दूर जाकर ढोल बजाने की अपील की तो ढोल बजा रहे युवकों ने शख्स की जमकर पिटाई कर दी. बाद में इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई. इस मामले के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस ने हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है.
मामला फुलवरिया के संग्रामपुर गोपाल कहा है जहां महावीरी अखाड़ा को लेकर तैयारियों जोरों पर थी. इसी बीच कुछ युवक एक बीमार बुजुर्ग के दरवाजे के नजदीक जोर जोर से ढोल बजा रहे थे जो बीमार बुजुर्ग को परेशान कर रहा था. इसी बात को लेकर बुजुर्ग के बेटे ने ढोल बजाने वाले युवकों से दूर जाकर ढोल बजाने की गुहार लगायी.
शख्स के इस बात से नाराज युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शख्स की मौत के बाद गांव में तनाव का माहौल है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.