Patna के होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन जोड़े आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार Bihar News: 15 सालों के इंतजार के बाद मुजफ्फरपुर बायपास पर अगले सप्ताह से शुरू होगा यातायात, उत्तर बिहार को मिलेगी जाम से राहत Bihar News: बाइक की जोरदार टक्कर से ASI घायल, ASP ने अस्पताल पहुंच लिया हालचाल भारत–UK व्यापार समझौते से बिहार को मिलेगा बड़ा लाभ, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा बोले- नए रोज़गार और निर्यात के द्वार खुलेंगे Chandan Mishra Murder Case: पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या मामले में कई बड़े खुलासे, शूटर तौसीफ ने खोले अहम राज Bihar Crime News: बक्सर में दोस्तों ने ही ली दोस्त की जान, 3 अगस्त को पुलिस की परीक्षा देने वाला था मृतक Bihar News: बिहार के कई रेलवे स्टेशनों पर होने जा रहे अहम बदलाव, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना-अजीमाबाद एक्सप्रेस अब राजगीर तक चलेगी, नया शेड्यूल हुआ जारी Bihar News: मांग में सिंदूर भरते दूल्हा-दुल्हन को भागलपुर पुलिस ने पहुंचाया थाने, जमकर हुआ हंगामा Bihar Crime News: आरा में 2 भाइयों को अपराधियों ने मारी गोली, एक की मौत; दूसरे की हालत गंभीर
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 12 May 2023 09:38:24 PM IST
- फ़ोटो
DESK: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानि NSA लगाने को लेकर तमिलनाडु के राज्यपाल रवींद्र नारायण रवि ने बडा बयान दिया है. राज्यपाल ने कहा है कि इस मामले में उनके बारे में गलत जानकारी फैलायी जा रही हैं. ऐसी गलत खबर फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
बता दें कि विभिन्न समाचार माध्यमों में ये खबर चलायी जा रही है कि बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ तमिलनाडु के राज्यपाल ने कार्रवाई की है. तमिलनाडु के राज्यपाल रवींद्र नारायण रवि ने मनीष कश्यप पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानि NSA लगाने की मंजूरी दी है. इसके बाद मनीष कश्यप को कम से कम 11 महीने जेल में काटने होंगे. उसके बाद ही जमानत की अर्जी लगायी जा सकती है.
राज्यपाल को गंभीर आपत्ति
इस मामले में आज तमिलनाडु के राजभवन की ओऱ से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी है. राजभवन ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है. “हमारे संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया में यह संदेश प्रसारित किया जा रहा है कि तमिलनाडु के माननीय राज्यपाल ने बिहार के एक व्यक्ति के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई को मंजूरी दी है. यह स्पष्ट किया जाता है कि सूचना सत्य नहीं है. माननीय राज्यपाल ने स्वयं किसी व्यक्ति के विरुद्ध कोई राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) स्वीकृत नहीं किया है.”
तमिलनाडु के राजभवन की ओऱ से कहा गया है-“हम नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे ऐसे असत्यापित फॉरवर्ड या सामग्री को साझा या प्रचारित न करें. झूठी और भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार उचित कार्रवाई शुरू की जाएगी.”
दरअसल मनीष कश्यप के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानि NSA की कार्रवाई करने का फैसला तमिलनाडु की डीएमके सरकार ने लिया है. राज्यपाल इस मामले में अपना नाम घसीटे जाने से नाराज हैं. मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले का फेक वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का आरोप है. तमिलनाडु सरकार ने पहले तो मनीष कश्यप के खिलाफ कई केस दर्ज किये और बाद में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इससे मनीष कश्यप को लंबे समय तक हिरासत में रखा जायेगा. इस केस में तीन महीने तक जमानत मिलने की कोई संभावना नहीं है. संदेह के आधार पर 12 महीने तक हिरासत में रखा जा सकता है. बता दें कि किसी व्यक्ति से देश की सुरक्षा को खतरे की आशंका होने पर एनएसए एक्ट के तहत केस दर्ज किया जाता है.