DESK : उत्तर प्रदेश में कल दूसरे चरण का मतदान है. राजनीतिक पार्टियां अपना सियासी दांव पेच खेल रही हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पार्टी में दरार की बात कही थी. अब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बीजेपी के एक आरोप पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि मैं अपने भाई राहुल गांधी के लिए अपनी जान दे सकती हूं और वह मेरे लिए अपनी जान दे सकता है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी के बीच "दरार" कांग्रेस को नीचे लाएगी. इस पर प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारे बीच टकराव कहां है? योगी जी के दिमाग में संघर्ष और टकराव है. ऐसा लगता है कि वह भाजपा में उनके (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदीजी और (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह जी के बीच दरार के कारण ऐसा कह रहे हैं.
दरअसल, हाल ही में उत्तराखंड की टिहरी में सीएम योगी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कांग्रेस तो पूरे देश के अंदर डूब रही है. थोड़ा जहां वजूद था भी, वहां पर डुबोने के लिए दोनों भाई बहन पर्याप्त हैं, किसी तीसरे की जरूरत नही पड़ेगी.
इसके अलावा उन्होंने जनता से कहा कि इसलिए क्यों उस डूबते हुए जहाज में बैठेंगे. डूबते हुए जहाज में नहीं बैठना चाहिए। उसको उसके हाल में छोड़ देना चाहिए. इसके अलावा सीएम योगी ने एक ट्वीट में लिखा था कि लिखा था कि भाई बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी.