Bihar News: चाय बनाते समय सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, कई दुकानें जलकर खाक; धमाकों से दहला पूरा इलाका Bihar Election 2025: नीतीश कुमार आज सिकटा में करेंगे चुनावी सभा, NDA प्रत्याशी के समर्थन में भरेंगे दम Bihar Election : पटना के एएन कॉलेज वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम सुरक्षित, 14 नवंबर को होगी मतगणना; प्रत्याशी भी कर सकेंगे निगरानी Bihar Election 2025: पहले फेज के मतदान में दिखीं ये नई बातें, इस वजह से इन लोगों के लिए खास बना विधानसभा चुनाव Vande Mataram : “वंदे मातरम् के 150 साल: अमित शाह ने पटना से अभियान शुरू किया, बिहार में आज मोदी, शाह और योगी की ताबड़तोड़ रैलियाँ” Bihar Election 2025: वोटिंग प्रतिशत बढ़ने पर बोले चिराग पासवान, कहा- "बिहार में बन रही NDA की प्रचंड बहुमत वाली सरकार, तेजस्वी को लेकर कह दी बड़ी बात" Bihar Politics : मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी पर बोले जदयू नेता संजय झा – “महिलाओं की मौन क्रांति सुनिश्चित करेगी एनडीए की जीत” MP-MLA Court : राहुल गांधी के विवादित बयान पर आज एमपी-एमएलए कोर्ट का फैसला, राजनीतिक हलचल तेज Bihar Election Voting: पहले चरण में महिलाओं ने किया रिकॉर्ड मतदान, गांव-शहर में दिखा उत्साह Bihar election 2025 : पहले चरण में जबरदस्त वोटिंग, मोकामा बनी सियासत का अखाड़ा; किसके सिर पर सजेगा ताज
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Mar 2023 02:41:29 PM IST
- फ़ोटो
DESK : आईपीएल (IPL) यानी की इंडियन प्रीमियर लीग ना केवल भारत में बल्कि पुरे विश्व में एक चर्चित क्रिकेट लीग है। अब तक केवल पुरुष खिलाड़ी ही इस लीग में खेला करते थे। अब आईपीएल का महिला वर्जन यानी की विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है। भारतीय विमेंस क्रिकेट के लिए आज का दिन अहम माना जा रहा है। पिछले कई सालों से क्रिकेट प्रेमी महिला टी20 लीग की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज यानि 4 मार्च से WPL के पहले सीजन की शुरुआत होने जा रहा है।
आपको बता दें, इस सीजन में कुल 6 महिला टीम हिस्सा लेंगी। इन में मुंबई इंडियंस विमेंस, यूपी वॉरियर्स, दिल्ली कैपिटल विमेंस, गुजरात जाएंट्स, और रॉयल चैलेंजर्स विमेंस शामिल है। पहले सीजन में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे जिनमें 20 लीग मैच और 2 प्लेऑफ मैच शामिल हैं। इस लीग के सभी मुकाबले 23 दिनों के दौरान खेले जाएगें। WPL का फाइनल मैच 26 मार्च को मुंबई के बारबोन स्टेडियम (Barbone Stadium) में खेला जाएगा।
वहीं, आज WPL के पहले सीजन का पहला मैच होने जा रहा है। आज का मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला जाएगा। गुजरात जाएंट्स की कप्तानी बेथ मूनी करेंगी। तो वहीं मुंबई इंडियंस की कमान हसमनप्रीत के पास है। पहला मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले नए टूर्नामेंट के पहले सीजन का जश्न मनाने के लिए बॉलीवुड स्टार्स और पंजाबी गायकों के परफॉरमेंस के साथ ओपनिंग सेरेमनी की जाएगी। जिसके बाद शाम 7 बजे टॉस होगा। वहीं मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार 7 बजे से होगी।
बताते चलें, इस टूर्नामेंट में चार डबल हेडर मुकाबले होंगे। पहला डबल हेडर मुकाबला 5 मार्च तो वहीं दूसरा 18, तीसरा 20 और चौथा 21 मार्च को खेला जाएगा। जिस दिन डबल हेडर होगा, उस दिन पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से होगा। वहीं, अन्य मैच शाम को साढ़े सात बजे से होंगे। डब्ल्यूपीएल 2023 (WPL 2023) का एलिमिनेटर मुकाबला 24 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।
गुजरात जाएंट्स बनाम मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग XI टीम
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज/क्लो ट्रयॉन, अमीलिया केर, हीथर ग्राहम, नेटली सीवर ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, साइका इशाका, नीलम बिष्ट और सोनम यादव।
गुजरात जाएंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), सोफिया डंकली, किम गार्थ/एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, स्नेह राणा, मानसी जोशी, मोनिका पटेल और दयालन हेमलता।