Bihar News: बिहार में गर्मी से बचाव का अनोखा ठिकाना, मिलेगा गोवा जैसा मजा; जानिए... Iran Israel War: खामनेई ने किया जंग का ऐलान, फतह मिसाइल से इजरायल पर हमला; तेल अवीव और तेहरान में भारी तबाही Bihar News: DGP का सख्त आदेश, गवाही से गैरहाजिर पुलिस अधिकारियों के वेतन में होगी कटौती Bihar News: BJP के पूर्व विधायक के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, अश्विनी चौबे पर भी मुकदमा दर्ज Bihar News: गंडक नदी में घड़ियालों की बेतहाशा बढ़ोतरी, 10 साल में 1000 के पार पहुंची संख्या Bihar News: सब्जी मंडी में युवक को दबंगई पड़ी भारी, एसएसबी जवान और पुलिस अधिकारी से हाथापाई के बाद गिरफ्तार Bihar News: यातायात पुलिस के 24 कर्मियों पर गिरी गाज, SP ने इस कारण किया निलंबित Bihar Crime News: लखीसराय में डबल मर्डर, मुखिया और वार्ड सदस्य को मारी गोली Bihar Crime News: आपसी विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, छह हिरासत में Bihar News: राजस्व विभाग की जांच में बड़ा खुलासा, जरूरतमंदों को नहीं दी गई जमीन
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Mar 2023 02:41:29 PM IST
- फ़ोटो
DESK : आईपीएल (IPL) यानी की इंडियन प्रीमियर लीग ना केवल भारत में बल्कि पुरे विश्व में एक चर्चित क्रिकेट लीग है। अब तक केवल पुरुष खिलाड़ी ही इस लीग में खेला करते थे। अब आईपीएल का महिला वर्जन यानी की विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है। भारतीय विमेंस क्रिकेट के लिए आज का दिन अहम माना जा रहा है। पिछले कई सालों से क्रिकेट प्रेमी महिला टी20 लीग की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज यानि 4 मार्च से WPL के पहले सीजन की शुरुआत होने जा रहा है।
आपको बता दें, इस सीजन में कुल 6 महिला टीम हिस्सा लेंगी। इन में मुंबई इंडियंस विमेंस, यूपी वॉरियर्स, दिल्ली कैपिटल विमेंस, गुजरात जाएंट्स, और रॉयल चैलेंजर्स विमेंस शामिल है। पहले सीजन में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे जिनमें 20 लीग मैच और 2 प्लेऑफ मैच शामिल हैं। इस लीग के सभी मुकाबले 23 दिनों के दौरान खेले जाएगें। WPL का फाइनल मैच 26 मार्च को मुंबई के बारबोन स्टेडियम (Barbone Stadium) में खेला जाएगा।
वहीं, आज WPL के पहले सीजन का पहला मैच होने जा रहा है। आज का मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला जाएगा। गुजरात जाएंट्स की कप्तानी बेथ मूनी करेंगी। तो वहीं मुंबई इंडियंस की कमान हसमनप्रीत के पास है। पहला मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले नए टूर्नामेंट के पहले सीजन का जश्न मनाने के लिए बॉलीवुड स्टार्स और पंजाबी गायकों के परफॉरमेंस के साथ ओपनिंग सेरेमनी की जाएगी। जिसके बाद शाम 7 बजे टॉस होगा। वहीं मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार 7 बजे से होगी।
बताते चलें, इस टूर्नामेंट में चार डबल हेडर मुकाबले होंगे। पहला डबल हेडर मुकाबला 5 मार्च तो वहीं दूसरा 18, तीसरा 20 और चौथा 21 मार्च को खेला जाएगा। जिस दिन डबल हेडर होगा, उस दिन पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से होगा। वहीं, अन्य मैच शाम को साढ़े सात बजे से होंगे। डब्ल्यूपीएल 2023 (WPL 2023) का एलिमिनेटर मुकाबला 24 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।
गुजरात जाएंट्स बनाम मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग XI टीम
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज/क्लो ट्रयॉन, अमीलिया केर, हीथर ग्राहम, नेटली सीवर ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, साइका इशाका, नीलम बिष्ट और सोनम यादव।
गुजरात जाएंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), सोफिया डंकली, किम गार्थ/एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, स्नेह राणा, मानसी जोशी, मोनिका पटेल और दयालन हेमलता।