1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 28 Jan 2026 06:31:21 PM IST
पति से परेशान पत्नी ने की हत्या - फ़ोटो social media
BETTIAH: पति की करतूत से आजिज होकर बीवी ने चूहे मारने की दवा खिलाकर हमेशा-हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। पति की हत्या करने वाली पत्नी ने जो कुछ पुलिस वालों को बताया वह हैरान करने वाला था। महिला और उसका पति दोनों बिहार के बेतिया की रहने वाले हैं। सूरत में उसने अपने पति की हत्या कर दी। आरोपी महिला ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
महिला का कहना है कि सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा का अक्सर उसका पति इस्तेमाल करता था। दवा खाने के बाद वो जानवरों की तरह सेक्स करता था और जब तब हमारे शरीर से ब्लड नहीं निकलता तब तक वो छोड़ता नहीं था। इस दौरान उसे पति पीटता और तड़पाता था। उसकी हरकतों से वो तंग आ चुकी थी। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि वो क्या करे। पति के सामने जाने से भी वो डरती थी। पत्नी इशरत जहां ने बताया कि दोनों बिहार के बेतिया के रहने वाले हैं और निकाह के बाद पति मुंबई काम करने चला गया और वह सूरत के लिंबायत इलाके में शिफ्ट हो गई।
पति हर महीने सूरत आता था और सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा खाकर शारीरिक संबंध बनाता था। अपने पति हैदर अली की करतूत से वो काफी परेशान हो चुकी थी। शारीरिक और मानसिक रूप से वह परेशान थी। इस बार उसने अपने पति को जान से मारने का प्लान बना डाला। जब पति 1 जनवरी की रात में सेक्स वर्द्धक कैप्सूल खाने के लिए पानी मांगा तो बीवी दूध लेकर आ गयी। उसने किचन में ही दूध में चूहे मारने की दवा मिला दी। जिसके पीने के बाद हैदर अली की तबीयत बिगड़ने लगी। तबीयत बिगड़ता देख बीवी ने पति का गला घोंट दिया और सीने को भी दबाया।
जब उसकी हालत गंभीर हो गयी तब उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराय गया जहां इलाज के दौरान ही हैदर की मौत हो गयी। पति की मौत के बाद इशरत जहां लोगों को दिखाकर चीख चीख कर रोने लगी, बीमारी से मौत की बात कहने लगी। जिसके बाद मृतक के भाई डेड बॉडी को बेतिया ले जाने लगे लेकिन पत्नी ने सूरत में ही शव को दफनाने की बात कही। जिसे लेकर देवर और भाभी में तीखी बहस होने लगी। भाभी के व्यवहार को देख देवर का शक होने लगा। उसने तुरंत मौके पर पुलिस को बुला लिया और मामले की जांच की मांग करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह जहर पीना बताया गया साथ ही गला और सीना दबाने की भी बात सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पत्नी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। उसकी बातें सुनकर पुलिस भी हैरान रह गयी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।