मास्क पहनने से पहले जरुर पढ़ें WHO का यह निर्देश, नहीं तो हो सकता है कोरोना का संक्रमण

मास्क पहनने से पहले जरुर पढ़ें WHO का यह निर्देश, नहीं तो हो सकता है कोरोना का संक्रमण

DESK :विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब मास्क पहनने संबंधी नए दिशानिर्देश जारी किए है. आपको मास्क लगाने से पहले एक बार विश्व स्वास्थ्य संगठन का निर्देश जरुर पढ़ना चाहिए. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी किए गए नए गाइडलाइंस में यह बताया गया है कि मास्कर कहां पहनना चाहिए और फेस मास्क किन लोगों को पहनना चाहिए. इसके साथ ही इनकी बनावट और सामग्री क्या होना चाहिए. 

पहली बार विश्व स्वास्थ्य संगठन के तरफ से मास्क की क्वालिटी को लेकर भी जानकारी दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि नए शोध से मिली जानकारी के अनुसार फेस मास्क को बाजार से खरीदा जा सकता है और घर में भी बनाया जा सकता है लेकिन उसमें तीन परतें होनी चाहिए. सूत का अस्तर (lining), पोलिएस्टर की बाहरी परत, और बीच में पोलिप्रोपायलीन की बनी ‘फिल्टर’ जैसी परत. कोरोना से बचाव के लिए पहने जाने वाले मास्क में तीन लेयर होना जरुरी है. 

वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहन कर ही लोगों को निकलना चाहिए. साथ ही ऐसी जगहों पर भी जहां पर कम्यूनिटी ट्रांसमिशन जैसी स्थितियां हों. रेल, बस जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी मास्क का इस्तेमाल करना जरुरी है. लेकिन इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि  महज मास्क का इस्तेमाल आपको कोविड-19 से नहीं बचाएगा. शारीरिक दूरी बरतने, हाथों को साफ रखना भी जरुरी है.