West Bengal Train Accident: हादसे की शिकार हुई गुड्स ट्रेन, पांच बोगियां पटरी से उतरीं; परिचालन बाधित

West Bengal Train Accident: हादसे की शिकार हुई गुड्स ट्रेन, पांच बोगियां पटरी से उतरीं; परिचालन बाधित

DESK: देश में ट्रेनों के बेपटरी होने की घटनाएं आम हो गई है। देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार ट्रेनों के डीरेल होने की खबरें सामने आ रही है। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से एक गुड्स ट्रेन हादसे की शिकार हो गई है।


दरअसल, पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार डिवीजन के न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर एक मालगाडी की पांच बोगियां पटरी से उतर गई हैं। मंगलवार की सुबह साढ़े 6 बजे के आसपास यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद मालगाड़ी की बोगियां रेल ट्रैक पर बिखर गई हैं।


जिसके कारण इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन फिलहाल बाधित हो गया है। ट्रेनों को दूसरे रूट से परिवर्तित कर चलाया जा रहा है। परिचालन को सामान्य करने के लिए रेलवे की टीम तेजी से काम कर रही है। मौके पर डीआरएम समेत रेलवे के बड़े अधिकारी पहुंचे है और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।


हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किस कारण से मालगाड़ी बेपटरी हो गई है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग इलाको में ट्रेनों को बेपटरी करने की साजिश रची जा रही है। इस घटना के पीछे भी इसी तरह की साजिश की आशंका लोगों के मन में है।