6 अप्रैल तक बदलते रहेगा मौसम, दिन में बढ़ेगी गर्मी तो रात में होगा कम, बारिश की भी है संभावना

6 अप्रैल तक बदलते रहेगा मौसम, दिन में बढ़ेगी गर्मी तो रात में होगा कम, बारिश की भी है संभावना

PATNA : पटना सहित बिहार के सभी जिलों में 6 अप्रैल तक मौसम बदलते रहेगा. दिन में तेज धूप होगी इसके बावजूद भी आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलेंगी. तेज धूप के कारण दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी और शाम होते ही तापमान में गिरावट शुरू होगी. वहीं कई जगहों पर 7 अप्रैल को हल्की बारिश होने का अनुमान है. 

दिन में तेज धूप के बावजूद भी आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलेंगी, इससे लोगों को शाम में गर्मी से राहत मिलेगा. बता दें कि 20 मार्च के बाद से ही  मौसम लगातार बदल रहा है. कभी तेज धूप से लोगों को तेज गर्मी का एहसास हो रहा है तो कभी तापमान अचानक से कम हो जा रहा है.

 मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तर बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल तक पश्चिमी हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके साथ ही चक्रवाती सरकुलेशन राजस्थान, अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान के हिस्से में बना हुआ है. इसका असर 1 सप्ताह के बाद भारत के उत्तरी हिस्सों में दिखाई देगा. जिसके कारण देश के कुछ हिस्सों में बारिश होने का भी अनुमान जताया गया है. बिहार के उत्तर मध्य हिस्से के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा ,समस्तीपुर के साथ ही उत्तर पूर्व बिहार के सुपौल, मधेपुरा, सहरसा पूर्णिया में 7 अप्रैल को हल्की हल्की बारिश होने का अनुमान है. पटना में आसमान में बादल छाए रहेंगे और ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज होगी.