मतदान से पहले चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, इलेक्शन कवरेज में लगे मीडियाकर्मी पोस्टल बैलेट से डाल सकेंगे वोट

मतदान से पहले चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, इलेक्शन कवरेज में लगे मीडियाकर्मी पोस्टल बैलेट से डाल सकेंगे वोट

 DESK: लोकसभा चुनाव की घोषणा 16 मार्च को हो गयी। चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया। सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और इस दौरान चार राज्य अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव और उपचुनाव भी होंगे। वही 4 जून को मतगणना होगी। लेकिन मतदान से पहले चुनाव आयोग ने मीडिया कर्मियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। 


इलेक्शन कवरेज में लगे मीडियाकर्मियों को भी पोस्टल बैलेट से वोट डालने की सुविधा मिलेगी। चुनाव आयोग ने मीडिया कर्मियों को आवश्यक सेवा की श्रेणी में रखा गया है। इसे लेकर चुनाव आयोग ने अधिसूचना भी जारी कर दिया है। अब मीडिया कर्मी पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।