शरजील का वॉयस सैम्पल बताएगा हकीकत, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

शरजील का वॉयस सैम्पल बताएगा हकीकत, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

DELHI : भड़काऊ भाषण देने के मामले में शरजील इमाम पर दिल्ली पुलिस लगातार शिकंजा कसते जा रही है। शरजील ईमाम के देश विरोधी भाषण के ऑडियो की जांच के लिए अब शरजील का वॉइस सैंपल लिया जाएगा। कोर्ट ने दिल्ली क्राइम ब्रांच को शरजील इमाम का वॉयस सैंपल लेने की इजाजत दे दी है। 13 फरवरी को शरजील का वॉयस सैंपल सीएफएसएल में लिया जाएगा।


देशद्रोह के आरोपी शरजील को बुधवार के दिन कोर्ट में पेश किया गया। क्राइम ब्रांच ने शरजील इमाम का वॉयस सैंपल लेने का निवेदन कोर्ट से किया था जिसे मंजूरी मिल गई। कोर्ट ने शरजील इमाम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।


आपको बता दें कि जेएनयू के छात्र शरजील इमाम ने सीएए का विरोध जताते हुए कई जगहों पर भड़काऊ भाषण दिए थे। बाद में शरजील दिल्ली से निकलकर अपने गांव बिहार के जहानाबाद पहुंच गया था जहां से उसकी गिरफ्तारी हुई थी।