ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से बिना सूचना निकले तीन छात्र नहर में डूबे, तीनों की मौत बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से बिना सूचना निकले तीन छात्र नहर में डूबे, तीनों की मौत Bihar Politics: बिहार के वे नेता जो CM कुर्सी पर टिक नहीं पाए ज्यादा दिन, जानिए… किनका कार्यकाल रहा सबसे छोटा Bihar Crime News: हत्याकांड में फरार मुखिया पति के घर की कुर्की, खिड़की-दरवाजे उखाड़ ले गई पुलिस Bihar Crime News: हत्याकांड में फरार मुखिया पति के घर की कुर्की, खिड़की-दरवाजे उखाड़ ले गई पुलिस Job Fraud: नौकरी का झासा देकर बेरोजगार युवाओं से फर्जी कंपनी ने की ठगी, पुलिस ने गिरोह को दबोचा PM Modi Visit in Bihar: पूर्णिया एयरपोर्ट से शुरू होगी उड़ान, पीएम मोदी कल देंगे कई विकास परियोजनाओं की सौगात BPSC Exam 2025: BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 2025 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, करंट अफेयर्स ने बढ़ाई मुश्किलें Bihar News: नेपाल के विरोध प्रदर्शन का बिहार पर गहरा असर, इस शहर को सबसे अधिक नुकसान प्रति घंटे इतने KM की रफ़्तार से चलेगी Patna Metro, शुरुआत में वॉकी-टॉकी के जरिए ही होगा संचालन

विवेक सहाय बने पश्चिम बंगाल के नए DGP, लोकसभा चुनाव से पहले हटाये गये राजीव कुमार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 18 Mar 2024 07:36:42 PM IST

विवेक सहाय बने पश्चिम बंगाल के नए DGP,  लोकसभा चुनाव से पहले हटाये गये राजीव कुमार

- फ़ोटो

DESK: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए  बिहार सहित 6 राज्यों के गृह सचिव हटा दिया। बिहार में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.एस सिद्धार्थ को पद से हटाया गया है। अब उनके पास केवल मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव का प्रभार रहेगा। राज्य सरकार ने गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार को कारा और सुधार सेवाएं विभाग का IG बनाया है। जबकि मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव को भी हटाया गया है। वही पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार को भी हटाया गया है। उनकी जगह विवेक सहाय को पश्चिम बंगाल का नया डीजीपी बनाया गया है। गुजरात में चुनाव आयोग के आदेश के बाद IAS ए.के.राकेश गृह सचिव बनाये गये हैं। 


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के गृह सचिव को हटा दिया गया है। वही पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार को भी हटा दिया गया है। अब पश्चिम बंगाल के नये डीजीपी विवेक सहाय होंगे। राजीव कुमार को डीजीपी के पद से हटाए जाने के कुछ ही देर बाद विवेक सहाय को पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। 


बता दें कि विवेक सहाय 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पिछले साल दिसंबर महीने में राजीव कुमार को पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था। यह बात निकलकर सामने आ रही है राजीव कुमार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में स्थानांतरित किया गया है। बता दें कि 2016 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी राजीव कुमार को इलेक्शन ड्यूटी से हटाया गया था। एक बार फिर उन्हें लोकसभा में चुनाव से अलग किया गया है। 


गौरतलब है कि 16 मार्च को दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की प्रेस कॉफ्रेंस हुई थी। जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। इस प्रेस वार्ता में इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार और डॉ. एस.एस संधू भी मौजूद थे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि सात चरण में लोकसभा चुनाव होगा। बिहार में सात चरण में चुनाव होगा। 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 01 जून को मतदान होगा और 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।


19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव में 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगा। 26 अप्रैल को दूसरे चरण के चुनाव में 89 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। वही 7 मई को तीसरे चरण में 94 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। 13 मई को चौथे चरण में 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। 20 मई को 5वें चरण में 49 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। वही 25 मई को 6वें चरण में 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी जबकि 1 जून को 7वें चरण में 57 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा और 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किये जाएंगे।