DESK : भारत के लोग यदि अपनी यातायात में सबसे अधिक किसी चीज़ की जरूरत सबसे अधिक होती है तो वह रेल है।भारी सामानों की ढुलाई रेल से ही की जाती है। सरकार ने समय-समय पर अलग-अलग रूटों पर अलग-अलग ट्रेनों की घोषणाएं करती रहती हैं। ऐसे में अब आज आम बजट पेश हो रहा है तो लोगों की उम्मीद रेल बजट को लेकर भी बनी हुई है।
वहीं,इस बार के बजट में रेलवे को लेकर वित्त मंत्री ने बताया कि बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया है। रेलवे में 100 नई योजनाओं की शुरुआत होगी। इसके अलावा नई योजनाओं के लिए 75 करोड़ रुपये का फंड दिया गया है। निजी क्षेत्र की मदद से 100 योजनाओं की पहचान की गई है। रेलवे ने विजन 2024 में न्यू डेटिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और हाई स्पीड पैसेंजर कॉरिडोर को चालू करने का लक्ष्य रखा है. भीड़ वाले रूट्स में मल्टी ट्रैकिंग, सिग्नलिंग व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक एक लाख किलोमीटर लाइन बिछाने पर करीब 20 लाख करोड़ रुपये खर्च आएंगे.
आपको बताते चलें कि, इससे पहले पिछले बजट में वित्त मंत्री ने 140367.13 करोड़ रु का बजट रेल मंत्रालय को देने का ऐलान किया था। साल 2022 में रेलवे को 1.4 लाख करोड़ का बजट मिला था। 2017 से पहले रेलवे बजट अलग से पेश किया जाता था। लेकिन मोदी सरकार ने इस परंपरा को खत्म कर दिया। अरुण जेटली पहले वित्त मंत्री थे, जिन्होंने आम बजट के साथ ही रेलवे बजट को शामिल कर इसे पेश किया था. यह परंपरा 1924 से ही चली आ रही थी।