SITAMADHI: भागलपुर से फरार कुख्यात विकास झा को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. विकास झा 19 अगस्त को भागलपुर सदर हॉस्पिटल से इलाज के दौरान फरार हो गया था. एसटीएफ और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने संयुक्त कार्रवाई में विकास को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
विकास दरभंगा में दो इंजीनियरों की एक के-56 से भूनकर हत्या मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा था. विकास गैंगेस्टर संतोष झा गैंग का शूटर था. संतोष की सीतामढ़ी कोर्ट परिसर में गोलियों से भूनकर हत्या हो चुकी है.
बता दें कि विकास भागलपुर के अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. तब से बिहार के कई जिलों की पुलिस की नींद उड़ गई थी. खासकर सीतामढ़ी जिले के पुलिस लगातार विकास को पकड़ने के लिए कोशिश कर रही थी. एसटीएफ ने फरार विकास को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है.