PATNA :बिहार में कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज यह आंकड़ा 24 तक पहुंच गया है। बुधवार को आरएमआरआई में अब तक 177 सैंपल की जांच हो चुकी है। जिसमें एक मामला पॉजिटिव आया है। पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कोरोना से संक्रमण का मामला डेढ़ गुना बढ़ा है। इस बीच मुंगेर से खबर आ रही है कि वहां एक विधायक की बहू और रसोइया को क्वॉरेंटाइन किया गया है।
एक विधायक की बहू और खाना बनानेवाली रसोइया को तीन दिनों तक मुंगेर अनुमंडल अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया गया है। अस्पताल में डॉक्टरों की देख-रेख में उन्हें रखा जा रहा है। इस बीच अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बीएन सिंह ने कहा कि अब तक जांचोपरांत 375 व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है।उन्होंने कहा कि तीन मोबाइल वैन चिकित्सक, एक एएनएम और स्थानीय आशा के नेतृत्व में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की नियमित जांच की जा रही है।
इधर जिले में निगरानी समिति द्वारा अपनी जवाबदेही में लापरवाही बरती जा रही है।जानकारी के मुताबिक किसी भी पंचायत स्तरीय सेंटर पर कोई भी व्यक्ति क्वारेंटाइन में नहीं है। जिन कर्मियों को बीडीओ द्वारा प्रतिनियुक्त किया गया है वह भी वहां मौजूद नहीं थे। आशा कार्यकर्ता, एएनएम अथवा वार्ड स्तरीय निगरानी समिति द्वारा वैसे लोगों की कोई नियमित हाजिरी नहीं ली जा रही है।