सदन के बाहर BJP का जोरदार हंगामा, विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरा

सदन के बाहर BJP का जोरदार हंगामा, विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरा

PATNA : बिहार विधानसभा का बजट सत्र का आज13 वां दिन है. आज शिक्षा विभाग सहित कई विभागों के प्रश्नों का उत्तर प्रश्नकाल में सरकार की तरफ से दिया जाएगा. दूसरे हाफ में स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभागों के बजट चर्चा के लिए लाए जाएंगे और सरकार का उत्तर होगा. वही दूसरे तरफ सदन शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर हंगामा किया. बीजेपी विधायकों ने हंगामा करते हुए कई मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला किया.


आज सदन शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने राज्य में शिक्षक बहाली को लेकर हंगामा किया. वही दूसरी तरफ राज्य के कई जिलों में आंधी वर्षा से फसल को हुए नुकसान की भर पाई को लेकर भी आवाज उठाई. वही सविन्दाकर्मियों को नियमित करने ओ लरक भी सरकार को घेरा. उमिद्द जताई जा रही है कि सदन के अंदर भी इन मुद्दों को लेकर हंगामे हो सकते है. 


बता दे आज प्रश्नकाल में शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, साइंस एवं टेक्नोलॉजी विभाग और कला संस्कृति एवं युवा विभाग से संबंधित प्रश्न सदन में लाए जाएंगे जिससे संबंधित मंत्री उसका जवाब देंगे.


वही शून्यकाल में भी तत्कालिक विषयों को सदस्य सदन में उठाएंगे और फिर ध्यान कर्षण में सरकार के तरफ से सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत उत्तर दिया जायेगा. फिर आज दूसरे हाफ में स्वास्थ्य विभाग , समाज कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग और संसदीय कार्य विभाग के बजट को सदन में लाया जाएगा जिस पर सदस्य चर्चा करेंगे और फिर सरकार की तरफ से डिप्टी सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव जवाब देंगे.