विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए.. किसे कहां से मिला टिकट

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 21 Mar 2024 02:38:52 PM IST

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए.. किसे कहां से मिला टिकट

- फ़ोटो

DELHI: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ साथ कुछ राज्यों में विधानसभा के चुनाव होंने हैं। लोकसभा के और विधानसभा के चुनाव एकसाथ कराएं जाएंगे। कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है।


लोकसभा का पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होना है। इसी दिन अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा का चुनाव एक ही चरण में होगा। राज्य की 60 विधानसभा सीटों के लिए आगामी 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और चार जून को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।


बीजेपी पहले ही अरुणाचल विधानसभा चुनाव के लिए 60 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। अब कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की तरफ से कुल 34 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।


बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 41 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की थी। जेडीयू को सात, एनपीपी को पांच, कांग्रेस को चार, पीपीए को एक और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी। 60 सीटें होने के बावजूद 57 सीटों पर चुनाव कराए गए थे। बीजेपी की तीन उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। 29 मई 2019 को बीजेपी के पेमा खांडू ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।