विदेश मंत्री एस जयशंकर और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण हुए कोरोना पॉजिटिव

1st Bihar Published by: Updated Thu, 27 Jan 2022 10:15:24 PM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण हुए कोरोना पॉजिटिव

- फ़ोटो

DESK: विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने गुरुवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।


विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। साथ ही उन सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दिए हैं जो हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए थे। 


वही महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। फिलहाल उन्होंने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। बता दें कि इससे पूर्व 2020 में भी पूर्व सीएम अशोक चव्हाण की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। आज दूसरी बार वे कोरोना संक्रमित हुए हैं।