वीरप्पन की बेटी BJP में शामिल, कुख्यात तस्कर ने बेटे समेत 184 अधिकारियों की कर दी थी हत्या

वीरप्पन की बेटी BJP में शामिल, कुख्यात तस्कर ने बेटे समेत 184 अधिकारियों की कर दी थी हत्या

DESK: एक बार फिर मरने के बाद भी कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन चर्चा में है. इसका कारण है कि आज वीरप्पन की बेटी विद्या रानी बीजेपी में शामिल हो गई. कृष्णगिरी  में जब विद्या बीजेपी में शामिल हो रही थी उस दौरान बीजेपी के कई सीनियर नेता मौजूद रहे. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव, पूर्वकेंद्रीय मंत्री पॉन राधाकृष्णन समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में विद्या समेत सैकड़ों लोग पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान विद्या रानी ने दावा किया कि वह गरीबों और वंचितों के लिए काम करना चाहती हूं. 

2004 में मारा गया था वीरप्पन

कुख्यात चंदन और हाथी के दांत का तस्कर देश की नहीं वह विदेश में भी फेमस था. कई सालों तक जंगल में छुपकर अपना सम्राज्य चलाता था. इसको मारने के लिए कई सालों से कई राज्यों की पुलिस लगी हुई थी. लेकिन सफलता 18 अक्टूबर 2004 को मिली. पुलिस ने उन्होंने उससे तमिलनाडु के धरमपुरी जंगल में एनकाउंटर में मार गिराया था.

बेटे समेत 185 और फॉरेस्ट अफसरों की हत्या का आरोप

वीरप्पन ने कहानी भी खरनाक है. उसमें पहली पार 17 साल की उम्र में हथियार उठाया था. वह जब तक जिंदा रहा उसने अपने काम में बाधा डालने वाले 184 पुलिस और फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों को मार गिराया था. यही नहीं एक बार जब पुलिस ने उसके ठिकाने पर गिरफ्तार करने पहुंची तो पचा चल गया. उस दौरान उसका एक बच्चा रो रहा था. बच्चा आवाज न करे इसको लेकर उसने अपने ही बेटे की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. उसने 900 से अधिक हाथियों को दांत के लिए मार डाला था.