1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 18 Jan 2026 03:27:03 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Politics: पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली मेडिकल की छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए बताया है कि इस घटना के पीछे किन लोगों क हाथ है।
खगड़िया पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को तो छोड़ ही दीजिए, सरकार भी इस मामले को लेकर संवेदनशील नहीं है। मैं आपसे ही पूछता हूं कि 8300 लोगों का नाम देना संवेदना है। अभी तक सीबीआई जांच क्यों नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा कि इसमें सीधे सीबीआई से जांच करानी चाहिए थी। पप्पू यादव ने कहा कि इसमें बड़ी मछलियों के बेटे हैं, रसूकदारों का बेटा है। इस मामले में तो स्पीडी ट्रायल चलाकर सभी बचे हुए लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए।
इस मामले में गलत तरीके से सही लोगों का नाम घसीटा गया है। जो लोग पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं उनका नाम केस में डाल दिया जा रहा है। क्या यह जिम्मेदार आदमी का दायित्व नहीं है कि वह समाज के साथ खड़ा हो, लोगों को कितना डराइएगा।
रिपोर्ट- अनिश कुमार, खगड़िया