Shambhu Girls Hostel case : NEET छात्रा मामले में पहली बार मीडिया के समाने आए गृह मंत्री सम्राट चौधरी,कहा - अपराधी कोई भी हो बचेगा नहीं

पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में गृह मंत्री सम्राट चौधरी पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने साफ कहा कि अपराधी कोई भी हो, बचेगा नहीं और कड़ी कार्रवाई होगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 18 Jan 2026 02:26:33 PM IST

Shambhu Girls Hostel case : NEET छात्रा मामले में पहली बार मीडिया के समाने आए गृह मंत्री सम्राट चौधरी,कहा - अपराधी कोई भी हो बचेगा नहीं

- फ़ोटो

Shambhu Girls Hostel case : राजधानी पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत और दुष्कर्म के आरोपों ने पूरे बिहार को झकझोर कर रख दिया है। इस गंभीर मामले में अब पहली बार बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी मीडिया के सामने आए और उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि “अपराधी कोई भी हो, किसी भी हाल में बचेगा नहीं।”


गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और सरकार इसे पूरी गंभीरता से ले रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जैसे ही मामला सामने आया, उच्च स्तरीय जांच टीम का गठन कर दिया गया। पूरे मामले की लगातार समीक्षा की जा रही है और पुलिस महानिदेशक (DGP) स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।


सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा,“आपने देखा होगा कि डीजीपी साहब खुद इस केस पर नजर रखे हुए हैं। सरकार की मंशा बिल्कुल साफ है। अपराधी चाहे कोई भी हो, कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि जांच में यदि कोई भी व्यक्ति, संस्था या हॉस्टल प्रबंधन की लापरवाही या संलिप्तता सामने आती है, तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। कानून से ऊपर कोई नहीं है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाना सरकार की प्राथमिकता है।


गौरतलब है कि NEET छात्रा की मौत के बाद से छात्राओं और परिजनों में भारी आक्रोश है। शंभू गर्ल्स हॉस्टल के बाहर लगातार प्रदर्शन हुआहैं। छात्राओं का आरोप है कि हॉस्टल प्रशासन ने उनके सामान को अंदर ही बंद कर दिया है और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं परिजन पूरे मामले की निष्पक्ष और तेज जांच की मांग कर रहे हैं।


इस केस में SIT का गठन किया गया है, जो अस्पताल, हॉस्टल और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है। छात्रा का इलाज जिस नर्सिंग होम में हुआ था, वहां भी जांच टीम पहुंच चुकी है और डॉक्टरों व स्टाफ से पूछताछ की जा रही है।


गृह मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक छात्रा का मामला नहीं, बल्कि प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा से जुड़ा सवाल है। ऐसी घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


सम्राट चौधरी के इस बयान के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि मामले में तेजी से कार्रवाई होगी और दोषियों को कानून के अनुसार सजा मिलेगी। फिलहाल पूरे प्रदेश की निगाहें जांच रिपोर्ट और आगे होने वाली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।