IndiGo Flight Bomb Threat: इंडिगो की फ्लाइट में बम की अफवाह, विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग; यात्रियों में हड़कंप

IndiGo Flight Bomb Threat: दिल्ली–बागडोगरा इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना मिलने पर लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, वहीं लखनऊ–किशनगढ़ की सीधी उड़ान 24 जनवरी के बाद बंद होगी।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 18 Jan 2026 02:22:58 PM IST

IndiGo Flight Bomb Threat

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

IndiGo Flight Bomb Threat: दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट को रविवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट के बाथरूम में टिश्यू पेपर पर “फ्लाइट में बम है” लिखा मिलने से हड़कंप मच गया। 


टिश्यू पेपर एक यात्री की नजर में आया, जिसने तुरंत इसकी जानकारी क्रू मेंबर को दी। इसके बाद पायलट ने एटीसी से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-6650 से सुबह करीब 8:46 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बम की सूचना दी गई। अलर्ट मिलते ही लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों को सक्रिय किया गया और विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। लैं


डिंग के बाद विमान को आइसोलेशन बे में खड़ा कर दिया गया और सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। फ्लाइट में कुल 230 यात्री, दो पायलट और पांच क्रू मेंबर सवार थे। बम निरोधक दस्ता (BDS), फायर ब्रिगेड और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विमान के कोने-कोने की जांच की जा रही है। 


फिलहाल किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने से यात्रियों और अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। इस संबंध में एसीपी कृष्णानगर रजनीश वर्मा ने बताया कि टिश्यू पेपर पर बम की सूचना किसने लिखी, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस पूरे मामले के सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।