1st Bihar Published by: Updated Tue, 04 Feb 2020 10:24:38 AM IST
- फ़ोटो
KOLKATA : कोलकाता के प्रतिष्ठित प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी के वीसी अनुराधा लोहिया को छात्रों ने पूरी रात बंधक बनाए रखा. हिंदू हॉस्टल के छात्रों ने बीती रात VC अनुराधा लोहिया का घेराव किया और उन्हें ऑफिस में ही बंधक बनाए रखा. सोमवार की दोपहर से छात्रों का यह घेराव शुरू हुआ था और अनुराधा लोहिया के खिलाफ वह लगातार प्रदर्शन कर रहे थे.
दरअसल प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी के हिंदू हॉस्टल की खस्ताहाल स्थिति को लेकर छात्रों के बीच नाराजगी है. प्रदर्शन कर रहे छात्र वाइस चांसलर से लगातार यह मांग कर रहे थे कि हिंदू हॉस्टल के 5 वार्डों में से 3 की मरम्मत बिना किसी देरी के कराई जाए. इसके अलावा हॉस्टल के बर्खास्त किए गए 8 कर्मियों को भी तुरंत सेवा बहाल किए जाने की मांग पर छात्र पड़े हुए थे.