DESK: अब बहुत जल्द वाराणसी के लोग अपने शहर में रहते हुए अंतरास्ट्रीय क्रिकेट का मजा ले पाएंगे. रविवार की शाम भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के सचिव जय शाह, केंद्रीय सूचना प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अचानक काशी पहुंच गये. वाराणसी पहुंचकर उन्होंने चार स्थानों पर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए भूमि देखी और इसका निर्णय वह बाद में लेंगे.
प्रदेश सरकार वाराणसी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए अपनी ओर से जमीन की व्यवस्था करेगी की किस जमीन पर बीसीसीआइ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करना चाहिए .जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि खेल मंत्री और बीसीसीआइ की टीम लखनऊ से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे जहां उन्होंने भविष्य में बनाये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के लिए चयनित जमीनों को देखने की अपनी इच्छा जताई.
उन्होंने आगे बताया की खेल मंत्री और बीसीसीआइ की टीम एक साथ एयरपोर्ट से सीधे उन तीन जमीनों को देखने निकल गये जो पिंडरा तहसील के अंतर्गत आते है. उस जमीं की मौजूदा स्थिति को बताते हुए कहा की उनमें से एक जमीन एयरपोर्ट से कुछ आगे है और वह चारो ओर से बस्ती से घीरी है तो वहीं दूसरी जमीन के पास पेट्रोल डीपो है. इन दोनों जमीन के भ्रमण के बाद वे सभी एक और जमीं देखने पहुंचे जो की राजातालाब तहसील अंतर्गत रिंग रोड के पास स्थित है. जहां उन्हें फ्लाईओवर की बाधा सामने आई। इन सभी जमीनों के संबंध में बीसीसीआइ की टीम समीक्षा कर आगे निर्णय लेगी।वही दूसरी ओर जिलाधिकारी का कहना है की अगर बीसीसीआइ चाहेगी तो वह और भी जमीनों की तलाश कर सकती है. जमीं भ्रमण के बाद सभी दर्शन-पूजन के लिए शहर की ओर प्रस्थान कर गए.
बता दे की अगर वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनता है तो इससे सिर्फ पूर्वांचल ही नहीं बल्कि बिहार तक में रहने वाले खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ा तोहफा होगा। इसके साथ ही रोजगार आदि के लिए बड़ा अवसर बनेगा. साथ ही देश में अगर कोई भी क्रिकेट सीरीज का आयोजन होगी तो उसमें से बीसीसीआइ के स्टेडियम में जरूर मैच का आयोजन किया जायेगा. इस स्टेडियम के निर्माण से खेल और रोजगार के कई नए अवसर सामने आयेंगे .