वंदे भारत एक्सप्रेस फिर हादसे का शिकार, सामने आई गाय

वंदे भारत एक्सप्रेस फिर हादसे का शिकार, सामने आई गाय

DESK : देश की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस लगातार हादसों का शिकार हो रही है। अब एक बार फिर इस ट्रेन के साथ हादसा हुआ है। इस बार गुजरात के वलसाड़ के अतुल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के सामने अचानक एक गाय आ गई, जिसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा पानी की आपूर्ति भी ठप हो गई। 




हादसे से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ वंदे भारत एक्सप्रेस वलसाड़ के अतुल रेलवे स्टेशन से क्रॉस कर रही थी। इसी दौरान ट्रेन के सामने एक गाय आ गई। ट्रेन के चलने की गति काफी तेज़ थी जिसके कारण ट्रेन का अगला हिस्सा टूट गया। ये घटना आज यानी शनिवार सुबह लगभग 8 बजकर 17 मिनट पर घटी है। 




इस घटना के बाद देश की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। गाय से टकरा जाने के बाद ट्रेन लगभग 26 मिनट तक अतुल रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। बाद में ये ट्रेन 8.43 बजे अतुल रेलवे स्टेशन से रवाना हुई।