1st Bihar Published by: Updated Mon, 23 May 2022 07:15:15 AM IST
- फ़ोटो
VAISHALI: खबर सीवान की है, जहां वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 52 लाख रुपये के आभूषण मिलने से हड़कंप मच गया है। आरपीएफ ने रविवार की शाम ट्रेन नंबर 12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में छापेमारी कर बड़े मात्रा में सोने के आभूषण बरामद किए हैं। इसकी कीमत लगभग 52 लाख रुपये बताये जा रहे हैं। रेलवे अधिकारियों ने जब युवक के पास से मिले बैग को चेक किया तो उसमे लगभग 1137.74 ग्राम सोने के आभूषण मिले।
सीवान आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव ने जानकारी दी है कि आरपीएफ पोस्ट सीवान और ट्रेन स्कोर्ट पार्टी ने छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें ट्रेन नंबर 12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच नंबर बी/4 के गेट के पास एक शख्स बैठा था। शक के आधार पर उसकी बैग की तलाशी ली गई। युवक उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के नोनियारी टोला वार्ड नंबर 25 का रहने वाला 24 साल का अमन वर्मा बताया जा रहा है।
इस मामले की सूचना प्रभारी निरीक्षक सीवान को दी गई, जिसके बाद आरपीएफ पोस्ट सीवान और ट्रेन सं 12554 के स्कोर्ट पार्टी मौके पर पहुंच गई। युवक के बैग से लगभग 1137.74 ग्राम सोने का आभूषण बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 52 लाख है। ट्रेन के कोच से कीमती आभूषण मिलने के बाद प्रशासन भी हैरान रह गई। फिलहाल मामले को लेकर कारवाई की जा रही है।