बिहार में लॉकडाउन में हुआ पकड़ुआ विवाह, रोता रहा दूल्हा फिर भी दुल्हन पक्ष के लोगों ने 10 मिनट में करा दी शादी

बिहार में लॉकडाउन में हुआ पकड़ुआ विवाह, रोता रहा दूल्हा फिर भी दुल्हन पक्ष के लोगों ने 10 मिनट में करा दी शादी

VAISHALI: एक बार फिर बिहार में पकड़ुआ शादी कराने का मामला सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक का जबरन शादी कराया जा रहा है. वह लड़की पक्ष के लोगों को पैर पकड़कर छोड़ने की गुहार लगा रहा है. फिर भी उसका कोई सुनने वाला नहीं है. सिर्फ 10 मिनट में ही लोगों ने शादी करा दी. यह घटना वैशाली जिले की है. 

इसको भी पढ़ें: बाइक से शादी करने 300 KM दूर पहुंचा दूल्हा, बोला- लॉकडाउन खत्म होने का नहीं कर सकता इंतजार

शादी का तोड़ दिया रिकॉर्ड

इस शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दिख रहा है कि जबरन लोग युवक को शादी के लिए धोती पहना रहे हैं. जब युवक मना कर रहा तो उसकी पिटाई भी की गई. वह रो रहा था और पैर पकड़कर छोड़ने की गुहार लगा रहा था, लेकिन किसी ने एक न सुनी और फ्री के मिलने दूल्हे की लोगों ने दस मिनट में शादी करा दी.


जंदाहा थाना में दर्ज हुआ केस

पकड़ुआ शादी के बाद लड़के के परिजनों ने जंदाहा थाना में केस दर्ज कराया है. केस के अनुसार पिता ने बताया कि वह अपने बेटे अमित के साथ डॉक्टर से दिखाने के लिए जंदाहा जा रहे थे. इसी दौरान जंदाहा बोलेरो सवार लोगों  मुझे और बेटा का अपहरण कर लिया और मुंह के बांध दिया. फिर दोनों को समस्तीपुर जिले के हलई ओपी के बरुना रसलपुर गांव ले जाया गया. इस दौरान मौका मिलते ही युवक का पिता भाग निकले. इस के बारे में जंदाहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने अमित को बरामद कर लिया है.