ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, आशा कार्यकर्ता के घर से 32.42 लाख कैश जब्त बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मुजफ्फरपुर से 4186 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना DGP ने दिया इस्तीफा ! इस वजह से केंद्र ने जताई थी आपति; कार्यकाल पूरा होने से पहले छोड़ा पद; नए नाम को लेकर चर्चा तेज Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव को लेकर अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, आपात स्थिति से निपटने के लिए कसी कमर Bihar Voting : पहले चरण में मतदान समय में बदलाव, सुरक्षा के कड़े इंतजाम; इन चीजों पर भी रहेगी नजर Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा पर पटना में लगा भीषण जाम, श्रद्धालुओं की भीड़ से ठप हुई राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था Bihar Election 2025 : लालू यादव ने मंत्री बनाने का प्रलोभन देकर नीतीश सरकार गिराने में मांगी थी मदद, तब BJP विधायक ने RJD सुप्रीमों का ऑडियो कर दिया था वायरल; अब पत्ता साफ़ हुआ तो तेजस्वी से मिला लिया हाथ Mirzapur Train Accident: कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से आधा दर्जन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत Mirzapur Train Accident: कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से आधा दर्जन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन बदला रहेगा पटना का ट्रैफिक प्लान, इन रास्तों में जाने पर रोक

उत्तर प्रदेश में कल पहले चरण की वोटिंग, 58 सीटों पर मुस्लिम वोटर्स का लिटमस टेस्ट

1st Bihar Published by: Updated Wed, 09 Feb 2022 11:21:04 AM IST

उत्तर प्रदेश में कल पहले चरण की वोटिंग, 58 सीटों पर मुस्लिम वोटर्स का लिटमस टेस्ट

- फ़ोटो

PATNA : उत्तर प्रदेश में विधानसभा के लिए कल यानी 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा. यूपी की 58 सीटों पर गुरुवार को मतदान होगा और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पोलिंग पार्टियों को ईवीएम देने का सिलसिला जारी है और आज तमाम पोलिंग पार्टी अपने अपने बूथ स्टेशन के लिए रवाना हो जाएंगी. यूपी में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराए जाएं इसके लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. चुनाव आयोग ने इसके लिए बेहद सख्त इंतजाम किए हैं. साथ ही साथ कोरोनावायरस को देखते हुए मतदान के दौरान खास एहतियात भी बढरते जाएंगे.


उत्तर प्रदेश के विधानसभा के चुनावी रण में जिन राजनेताओं में अब तक दमखम दिखाया है उनके लिए कल पहला लिटमस टेस्ट है. हालांकि जिन 58 विधानसभा सीटों पर पहले चरण की वोटिंग होनी है उनमें से ज्यादातर सीटों पर मुस्लिम वोटरों की तादाद सबसे ज्यादा है. अलग-अलग पॉलिटिकल पार्टियों की तरफ से पहले चरण में कुल 50 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं लेकिन बीजेपी ने अपनी तरफ से किसी मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा है.


पहले चरण में वोटरों का मिजाज देखने के बाद राजनीतिक दल और उनके नेताओं को यह मालूम पड़ जाएगा कि यूपी में मुस्लिम वोटरों का मिजाज कैसा है. साथ ही साथ यह भी मालूम पड़ेगा कि मुस्लिम के साथ जाट का गठजोड़ हो पाता है या नहीं. अगर यह गठजोड़ हुआ तो समाजवादी पार्टी के लिए थोड़ी राहत की खबर होगी. अगर मुस्लिम और दलित वोटर एक साथ जुड़े तो मायावती खुश हो सकती हैं. लेकिन अगर मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण की तस्वीर देखने को मिली तो जाहिर तौर पर बीजेपी के लिए यह फायदे का सौदा होगा. भारतीय जनता पार्टी ने शुरू से ही उत्तर प्रदेश में हिंदू वोटर को जातीय गोलबंदी से ऊपर उठा कर अपने पक्ष में लामबंद करने का प्रयास किया है. बीजेपी की चुनावी रणनीति अब तक इसी पर केंद्रित रही है.


एक तरफ जहां बीजेपी के विरोधी दलों ने मुस्लिम उम्मीदवारों को ऊपर दांव लगाया है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी मुस्लिम वोटरों से अलग खुद को कट्टर हिंदूवादी एजेंडे के साथ आगे बढ़ा रही है. पहले चरण की 58 सीटों में से जिन 50 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट मिला है उसमें सपा और राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के 13 मुस्लिम कैंडिडेट, बीएसपी के 17 मुस्लिम उम्मीदवार, कांग्रेस के 111 और ओवैसी की पार्टी के 9 मुस्लिम उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. 


आपको बता दें कि बीजेपी इससे अलग अपने चुनावी एजेंडे पर आगे बढ़ रही है. बीजेपी ने साल 2017 में भी इस इलाके में मुसलमानों को टिकट नहीं दिया था. 2017 में इन सीटों में केवल 2 मुस्लिम विधायक ही जीत कर आए. बीजेपी 2017 के फॉर्मूले के मुताबिक एक बार प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद लगाए बैठी है.