DESK : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज यानी शुक्रवार को वे उत्तराखंड दौरे पर हैं। सुबह 8.30 में केदारनाथ मंदिर पहुंचकर पीएम मोदी ने केदार बाबा की पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया गया। इसके बाद केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला कर पीएम आदिगुरु शंकराचार्य की समाधिस्थल के दर्शन करने जाएंगे।
आपको बता दें, पीएम मोदी सुबह करीब 11.30 बजे बद्रीनाथ मंदिर पहुंचेंगे और वहां भगवन के दर्शन करेंगे। दरअसल, आज पीएम मोदी के हाथो केदारनाथ, बदरीनाथ और माणा में 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास होने है। इनमें केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे और चीन सीमा से लगे माणा क्षेत्र में दो राजमार्गों से जुड़े योजनाएं भी शामिल हैं।
UPDATING...