उड़ते प्लेन में पैसेंजर को आया हार्ट अटैक,जयपुर एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

उड़ते प्लेन में पैसेंजर को आया हार्ट अटैक,जयपुर एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

JAIPUR: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां लखनऊ से शाहजाह जा रही इंडिगो फ्लाइट की जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी। इसकी वजह यह थी कि उड़ते प्लेन में अचानक एक युवक को हार्ट अटैक आ गया था। जिसके कारण फ्लाइट के अंदर अफरा-तफरी मच गयी। 


इंडिगो फ्लाइट के क्रू मेंबर ने तत्काल इसकी सूचना जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दी और इमरजेंसी लैंडिंग कराने की अनुमति मांगी। जयपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों को इस बात की जैसी ही जानकारी हुई उन्होंने इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दे दी। जिसके बाद जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो की विमान की आपात लैंडिंग कराई गयी। 


बता दें कि इंडिगो की विमान संख्या 6E-1423 लखनऊ से शाहजाह के लिए रविवार की रात 9 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरी थी। विमान के टेकऑफ करने के कुछ देर बार एक पैसेंजर को हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग जयपुर एयरपोर्ट पर कराई गयी। जिसके बाद पैसेंजर को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जिसके बाद अन्य यात्रियों को लेकर विमान शारजाह के लिए रवाना हुई।