UPSC मेंस 2022 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

UPSC मेंस 2022 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

DESK : संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC सिविल सेवा मेंस एग्जाम 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट देखने के लिए परीक्षार्थियों को यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक करना होगा। आपको बता दें, रिजल्ट मंगलवार देर शाम ही जारी कर दिया गया था। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको हम तरीका बता देते हैं, जिससे आप आसानी से अपना परिणाम देख सकेंगे। 




कैंडिडेट्स को पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर, 'Written Result - Civil Services (Main) Examination, 2022' लिंक दिया होगा, जिसपर आपको क्लिक करना है। फिर स्क्रीन पर शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर की पीडीएफ खुल जाएगी।इस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करना होगा। और अंत में आगे के लिए लिस्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें। 




इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स को डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म-II (UPSC DAF-II) भरना होगा, जिसके लिए पहले ही समय निर्धारित कर दिया गया है। पर्सनैलिटी टेस्ट या इंटरव्यू राउंड को पास करने वाले उम्मीदवारों को डीएएफ-II भरना होगा। यूपीएससी ने जो परिणाम जारी किया है उसके अनुसार, DAF-II ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख कल यानी 8 दिसंबर से शुरू होगी जो 14 दिसंबर 2022 तक रहेगी।