DESK: उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद डॉक्टरों की निगरानी में होम आइसोलेट हो गये हैं। फिलहाल अभी वे हैदराबाद में हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरीये दी है।
उप राष्ट्रपति ने बताया कि कोरोना टेस्ट कराने पर मेरी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। मेरे सम्पर्क में आए सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वे अपना जांच जल्द से जल्द करवाएं और जांच रिपोर्ट के बाद खुद को आइसोलेट कर लें। गौरतलब है कि इससे पहले सितंबर 2020 को उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू कोरोना संक्रमित हुए थे। आज दूसरी बार उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु आज कोविड टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए। वे आजकल हैदराबाद में हैं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उन्होंने स्वयं को एक सप्ताह के लिए अलग आइसोलेट रखने का निर्णय लिया है। उपराष्ट्रपति ने आग्रह किया है कि विगत दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए थे, वे भी स्वयं को अलग रखें और अपनी जांच करवाएं।
वही संसद भवन परिसर में अब तक कुल 875 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि राज्यसभा सचिवालय में 271 लोग अब तक कोरोना संक्रमित मिले हैं।