1st Bihar Published by: saif ali Updated Thu, 09 Apr 2020 09:09:52 AM IST
- फ़ोटो
MUNGER: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा का निधन हो गया है. हार्ट अटैक आने के बाद उनको पटना के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार जमालपुर में होगा.
वर्मा लालू प्रसाद के मंत्रिमंडल में मंत्री भी रहे थे. एक वक्त वह लालू प्रसाद के खासमखास हुआ करते थे, लेकिन कुछ विवादों के बाद वह आरजेडी छोड़ दिए थे. वह 19 मार्च को आरजेडी में फिर से शामिल होने वाले थे, लेकिन कोरोना के कारण तेजस्वी यादव का मुंगेर कार्यक्रम रद्द हो गया. जिससे वह शामिल नहीं हो पाए. वह जमालपुर से तीन बार विधायक रह चुके थे.
जून 2019 में भी आया था हार्ट अटैक
इसके पहले जून 2019 में भी इनको हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद मुंगेर सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद वह ठीक हो गए थे. वह शुगर के भी मरीज थे.