1st Bihar Published by: Updated Fri, 05 Jun 2020 09:02:15 AM IST
- फ़ोटो
DESK: इस वक्त की बड़ी खबर यूपी के प्रतापगढ़ से आ ही है. यहां पर स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई है. सभी राजस्थान से बिहार आ रहे थे. इस दौरान ही हादसा हुआ है.
यह हादसा इतना जोरदार था कि घटनास्थल पर ही चार युवक, 2 महिला और 3 बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. इस हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल ड्राइवर को हॉस्पिटल में भर्ती करायाा गया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में फंसा परिवार स्कॉर्पियों से ही राजस्थान से बिहार आ रहा था. लेकिन प्रतापगढ़ के वाजिदपुर के पास स्कॉर्पियो-ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. मृतक बिहार के भोजपुर जिला के रहने वाले थे. पुलिस ने सभी शवों को स्कॉर्पियों से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.