यूपी में मुकेश सहनी की एंट्री से बीजेपी-वीआईपी में बढ़ी तकरार, निशाने पर आये सांसद अजय निषाद

यूपी में मुकेश सहनी की एंट्री से बीजेपी-वीआईपी में बढ़ी तकरार, निशाने पर आये सांसद अजय निषाद

PATNA : बिहार एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है. एनडीए के घटक दलों में शामिल वीआईपी उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी के खिलाफ ताल ठोक रही है. पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी लगातार योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं तो यहां बिहार में भारतीय जनता पार्टी ने भी वीआईपी को चेतावनी दे दी है. मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा विधानसभा में होने वाले उप चुनाव को लेकर एनडीए में अब राजनीति उठापटक शुरू हो गयी है. 


भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने साफ़ कह दिया है कि उपचुनाव में VIP का उम्मीदवार अगर बोचहा से चुनाव लड़ता है तो भाजपा इसका विरोध करेगी. VIP ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया और यूपी में जाकर मुकेश सहनी भाजपा के खिलाफ बोलने लगे और योगी के खिलाफ बयानबाजी करने लगे।


भाजपा की इस प्रतिक्रिया पर वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का क्षेत्र और कद दोनों बढ़ रहा हैं, इसलिए गठबंधन में शामिल कुछ लोगों को तकलीफ हो रही हैं, होना भी लाज़मी है, क्योंकि अनुकंपा पर सांसद बने लोगों की अब कहीं पूछ नही हैं, निषाद समाज के लोग तो इनको अपने समाज का हिस्सा भी नही मानते, और वीआईपी पार्टी पहले भी स्पष्ट कर चुकी हैं की अजय निषाद जी की बातों को हम नोटिस नहीं करते।


देव ज्योति ने कहा कि मुकेश सहनी निषाद आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं, अगर उनको सत्ता का मोह होता तो वे भी सांसद महोदय की तरह विरासत मिली सत्ता का सुख भोग रहे होते, लेकिन आज मुकेश सहनी अपने समाज के हक और अधिकार के लिए लड़ रहे हैं। पितृसत्ता में अनुकंपा पर सांसद बनने और अपने दम पर लड़कर मंत्रिमंडल में शामिल होने में बहुत अंतर है, और ये बात अजय निषाद जी कभी नहीं समझ सकते, क्योंकि वह अनुकंपा पर सांसद बने हैं।