1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 18 Mar 2024 07:57:48 PM IST
- फ़ोटो
DESK: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका लगा है। लालगंज से BSP सांसद संगीता आजाद पति के साथ BJP का दामन थाम लिया है। उनके साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सीमा कुशवाहा भी भाजपा में शामिल हो गयी हैं। हाथी की सवारी छोड़ दोनों ने हाथ में कमल थाम लिया है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की उपस्थिति में बीजेपी मिलन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें संगीता आजाद और सीमा कुशवाहा शामिल हुईं। इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने दोनों को भाजपा की सदस्यता दिलायी।
बता दें कि बीएसपी से बीजेपी में आने से पहले संगीता आजाद ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। जिसके बाद से ही यह चर्चा होने लगी थी कि वो बीजेपी का दामन थामेंगे और जो कयास लग रहा था आज उस पर विराम लग गया है। संगीता आजाद अब बीजेपी में शामिल हो गयी हैं। वही बसपा के पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन भी भाजपा में शामिल हो गये हैं। सांसद संगीता आजाद पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन की पत्नी हैं और बसपा के पूर्व राज्यसभा सांसद गांधी आजाद की पुत्र वधू हैं।