बक्सर के जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय सस्पेंड, खरगे की सभा में कम भीड़ आने पर कार्रवाई Bihar News: शराब के नशे में महिला से छेड़खानी करते चौकीदार का वीडियो वायरल, मामला SP तक पहुंचा Bihar Election 2025: कब होगा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का एलान? जान लीजिए.. Bihar Crime News: लूटपाट के दौरान युवक को अपराधियों ने मारी गोली, मौत के बाद आक्रोशित परिजनों का पुलिस पर हमला Bihar News: दुकानदार की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप, कहीं पड़ोसी की काली दृष्टि आपकी कमाई पर भी तो नहीं? बेतिया में बड़ा भाई बना हैवान: मानसिक विक्षिप्त युवक ने सगे भाई की चाकू से की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी ने कंकड़बाग में शुरू की नई शाखा, नामांकन पर मिलेगी 50 प्रतिशत तक की छूट Bihar News: RCD में 26 करोड़ का घोटाला...मगर कार्रवाई 'शून्य', एक्शन वाली फाइल डंप कर दी गई ? डिप्टी CM विजय सिन्हा कह रहे- हमने तेजस्वी काल की खोली पोल Bihar News: घरेलू विवाद के बाद महिला ने उठाया खौफनाक कदम, बेवजह तानों ने बर्बाद कर दी कई जिंदगियां Rapid Metro Time Table: बिहार की पहली रैपिड मैट्रो का आ गया टाइम टेबल, 24 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
DESK: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। यूपी के मिर्जापुर जनपद में आयोजित पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान जेडीयू नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्होंने पार्टी के आगे की रणनीति पर बातचीत की। मीडिया से बातचीत के दौरान ललन सिंह ने कहा कि 2017 में एक चुक हुई थी वो यह कि हमने चुनाव नहीं लड़ा था। लेकिन अब वो गलती नहीं करेंगे। हम 2024 ओर 2027 में अपने दम पर अकेले मजबूती के साथ चुनाव के मैदान में उतरेंगे। यूपी दौरा आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर ही है।
यूपी में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक खत्म करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। इसके साथ-साथ बिन्धयाचल जाकर मां बिन्धवासिनी की पूजा अर्चना भी की और माता से आशीर्वाद लिया। ललन सिंह ने बताया कि जेडीयू आगामी चुनाव की तैयारी में जुटी है। अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में चुनाव जीतने के बाद अब नागालैंड पर नजर है। नागालैंड का भी दौरा कर चुके है।
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव जेडीयू अपने दम पर अकेले लड़ेगी। इसी सिलसिले में हम लगातार उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। ललन सिंह ने कहा कि एक गलती हमने 2017 में की थी वो यह कि हमने चुनाव ही नहीं लड़ा था। लेकिन इस तरह की गलती हम कतई नहीं करेंगे।
अब हमलोग लगातार संगठन के विस्तार और उसे मजबूत करने का काम करेंगे। बिहार में हमारा एनडीए है बाकि जगहों पर हम अलग चुनाव लड़े। एनडीए से हटकर चुनाव लड़कर संगठन को मजबूत और जनाधार को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यूपी में चाहने वाले बड़ी तादात में हैं। हम पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे है। यूपी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। हम 2024 और 2027 की तैयारी में अभी से ही लग गये हैं।