ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना फरहदा में कौशल युवा प्रोग्राम प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम, समाजसेवी अजय सिंह ने युवाओं को दिखाई सफलता की राह Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात

‘यूपी में का बा’ पार्ट-2 सिंगर नेहा राठौर की मुश्किलें बढ़ी : नोटिस और हसबैंड की नौकरी जाने के बाद हॉस्पिटल में हुई एडमिट

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 25 Feb 2023 09:13:52 AM IST

‘यूपी में का बा’ पार्ट-2 सिंगर नेहा राठौर की मुश्किलें बढ़ी : नोटिस और हसबैंड की नौकरी जाने के बाद हॉस्पिटल में हुई एडमिट

- फ़ोटो

DESK  : 'यूपी में का बा' गाने से फेमस हुई भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। सबसे पहले इनको पुलिस के तरफ से 7 सवालों वाले नोटिस दिया गया उसके बाद अब पति हिमांशु से उनके कोचिंग संस्थान ने इस्तीफा मांग लिया है। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम से तनाव में आईं नेहा को अब एंग्जाइटी अटैक आ गया। उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब दो घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में नेहा को रखा गया और फिर उन्हें छुट्टी दे दी गई।


भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की एंग्जाइटी अटैक को लेकर मिडिया रिपोर्ट के अनुसार नेहा ने खुद ही यह बताया है कि पूरा शरीर सुन्न हो गया था। उनके गाने के चलते सरकार से पहले तो नोटिस मिला था और फिर उसके बाद पति की नौकरी भी चली गई। नेहा ने भावुक होते हुए कहा कि अचानक से जीवन में हुए इस घटनाक्रम के चलते वे तनाव में आ गईं और उन्हें एंग्जाइटी अटैक आ गया। लोक गायिका ने साफ तौर से कहा कि ‘यूपी में का बा’ का पहला और पार्ट-2 गाने में क्या किसी कानून का उल्लंघन होता है।


मालूम हो कि, यूपी में का बा’’ पार्ट-2 के वीडियो को 16 फरवरी को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। इसके बाद यह गाना तेजी से वायरल हुआ। इस गाने के वायरल होने के बाद ही यूपी पुलिस हरकत में आई और 22 फरवरी को नेहा को नोटिस थमा दिया। नेहा ने कहा कि वे कोई क्रिमनल नहीं हैं। कानपुर देहात में बुलडोजर चलने के चलते मां-बेटी जलकर मर गई। इस संवेदनहीनता के चलते ही उन्होंने यह गाया। गाने में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। यूपी पुलिस द्वारा कानूनी नोटिस देने के बाद शुक्रवार को फिर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है।


जानकारी हो कि, पुलिस ने नेहा सिंह को सात सवालों का जबाव मांगा था। जिसमें यह कहा गया था कि, क्या वीडियो में आप स्वयं हैं अथवा नहीं। यदि वीडियो में आप स्वयं हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore 'यूपी में का बा Season 2' शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था या नहीं। 


इसके आलावा  Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं या नहीं. यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं। वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं अथवा नहीं। यदि उक्त गीत आपके द्वारा स्वयं लिखा गया है तथा आप इसे प्रमाणित करती हैं अथवा नहीं। यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया अथवा नहीं। उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं अथवा नहीं।