DESK : एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आ जाएंगे। शनिवार 16 अप्रैल सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी। इसमें बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट भी शामिल है जो कि बाबुल सुप्रियो की वजह से खाली हुई।
बाबुल सुप्रियो ने पिछले साल अपनी लोकसभा सीट आसनसोल से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, बालीगंज का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य के मंत्री सुब्रत मुखर्जी का पिछले साल निधन हो गया था। इन कारणों से इन दोनों सीटों पर मतदान हुआ।
आसनसोल से टीएमसी की ओर से दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और BJP ने आसनसोल दक्षिण से विधायक अग्निमित्र पॉल अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जबकि बालीगंज में तृणमूल ने सुप्रियो और बीजेपी ने केया घोष और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सायरा शाह को मैदान में उतारा। दोनों सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार भी उतरे हैं।
पश्चिम बंगाल की बालीगंज विधानसभा सीट और आसनसोल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में 17.5 लाख मतदाताओं में से 53.82 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। मंगलवार को हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ था।