शिक्षकों और कर्मीयों के लिए अच्छी खबर, 3 माह की एकमुश्त सैलरी देने की तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग

शिक्षकों और कर्मीयों के लिए अच्छी खबर, 3 माह की एकमुश्त सैलरी देने की तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग

PATNA : कोरोना संक्रमण की वजह से लागू लॉकडाउन में राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों  के शिक्षकों को आर्थिक मोर्चे पर राहत मिल सकती है. इसके लिए  शिक्षा विभाग तैयारी में जुटा है.

विभाह उन्हें एकमुश्त वेतन-पेंशन की राशि देने की तैयारी में जुट गया है. मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के शिक्षकों और वहां के कर्मचारियों के लिए एक साथ 3 माह की राशि देने की तैयारी कर रहा है.

इसके लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. वित्त विभाग की सहमति मिलने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. यदि सब कुछ ठीक रहा और वित्त विभाग की सहमति मिल गई तो मार्च,अप्रैल और मई माह का वेतन व पेंशन खाते में जल्द ही चली जाएगी. हालांकि वेतन व पेंशन की राशि का भुगतान विश्वविद्यालय करते हैं. शिक्षा विभाग अनुदान के रूप में राशि विश्वविद्यालयों को जारी करता है. शिक्षक और कर्मियों को मिलाकर इनकी संख्या करीब 40 हजार है.