ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल

उमा भारती ने शराब की दुकान में घुसकर फोड़ीं बोतलें, कहा-यह दुकान सरकारी नीति के खिलाफ है

1st Bihar Published by: Updated Sun, 13 Mar 2022 09:40:53 PM IST

उमा भारती ने शराब की दुकान में घुसकर फोड़ीं बोतलें, कहा-यह दुकान सरकारी नीति के खिलाफ है

- फ़ोटो

DESK: मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज भोपाल की एक शराब की दुकान में घुसकर बोतलें फोड़ डाली। भेल क्षेत्र के बरखेड़ा पठानी के आजाद नगर में यह दुकान है जहां तोड़फोड़ की गयी। बता दें कि उमा भारती राज्य में शराबबंदी की मांग पहले भी कर चुकी हैं। जिस वक्त उमा भारती शराब की दुकान में पहुंची उस समय भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे। उमा भारती ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो अपलोड किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। 


उमा भारती का कहना है कि यह मजदूरों की बस्ती है और शराब की दुकान के पास ही मंदिर और स्कूल हैं। जब लड़कियां और महिलाएं अपने घर की छतों पर खड़ी रहती है तो यहां आने वाले शराबी उनके ओर मुंह कर लघु शंका करते हैं। जो महिलाओं का अपमान है। इसे बर्दास्त नहीं किया जा सकेगा। 


मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम उमा भारती का यह भी कहना है कि मजदूरों की पूरी कमाई इन दुकानों में चली जाती हैं। यहां के नागरिकों और महिलाओं ने कई बार इसके विरोध में धरना दिया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस इलाके में जो दुकान है वो सरकारी नीति के खिलाफ है। प्रशासन हर बार इसे बंद कराने का भरोसा दिलाती है लेकिन कई साल हो गए आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब एक सप्ताह में यह दुकान बंद हो जानी चाहिए।


ऐसे में उमा भारती का शराबबंदी अभियान अब शिवराज सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। वे साफ तौर पर कह चुकी हैं कि राज्य में शराबबंदी हो चुकी है। बीते दिनों ही उन्होंने कहा था कि वह शराब की दुकानों के सामने खड़े होकर लोगों से पूछेंगी कि वे अपने क्षेत्र में दुकान चाहते हैं या नहीं। 


सूबे में शराब की नई नीति आनी चाहिए। इसे लेकर वह अपनी बात भी रखेंगी। पिछले दिनों तरावली इलाके में देवी मंदिर के पास की शराब दुकान के सामने खड़े होकर लोगों से हमने यह पूछा था कि क्या वे अपने इलाके में शराब की दुकान चाहते है। इस पर लोगों ने कहा था कि वे मंदिर के पास शराब की दुकान नहीं चाहते हैं लोगों ने उस वक्त इसका विरोध भी किया था। 


वही कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने उमा के इस कदम को साहस भरा कदम बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की। जीतू पटवारी ने यह कहा कि भाजपा में कोई तो है जिसकी कथनी और करनी में अंतर नहीं है। आज उठा पहला पत्थर मध्यप्रदेश में शराबबंदी की नींव में सजेगा। उमा भारती के इस कदम के बाद अब शिवराज सिंह चौहान क्या करेंगे इस पर सभी की नजरें है।