उधार नहीं देने पर शख्स ने दांत से काटे दुकानदार के कान, मामला सुन डॉक्टर भी हैरान

1st Bihar Published by: Updated Tue, 24 May 2022 01:27:07 PM IST

उधार नहीं देने पर शख्स ने दांत से काटे दुकानदार के कान, मामला सुन डॉक्टर भी हैरान

- फ़ोटो

SITAMARHI: सीतामढ़ी जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पुपरी में उधार सामान ने मिलने पर शख्स ने पान दुकानदार की कान काट ली। यह जानकार आपको भी हैरानी होगी कि युवक ने अपने दांत से ही दुकानदार के कान को काटकर अलग कर दिया। इस घटना के बाद दुकानदार की हालत खराब हो गई। दूकानदार की पहचान मनोज ठाकुर के रूप में की गई है, जिसकी पान की एक दुकान है। उसने बताया कि वह पुपरी के नारी पुल पर पान की दुकान चलाता है। 



ये घटना सोमवार देर शाम की है, जब थाना क्षेत्र के बेहटा के रहने वाले सरोज चौधरी और जलालपुर बेंगरी के संतोष राय दुकान पर आए और सामान मांगा। उसने दुकानदार से कहा कि वह पैसे बाद में दे देगा। इस पर दूकानदार मनोज ने उसे पहले का बकाया चुकाने को कहा, जिसके बाद युवक दुकानदार के साथ मारपीट करने लग गया। हद तो तब हो गई जब उसने दांत से उसके कान को काटकर अलग कर दिया है।



घायल अवस्था में मनोज ठाकुर को पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है। पीएचसी के डॉक्टर ने बताया कि जख्मी का कान कटने से उसे सुनने में परेशानी हो रही है। फिलहाल उसका इलाज जारी है।